बेलाग लपेट: धर्म बड़ा या नेता जी

आशु भटनागर
4 Min Read

नवरात्रि के नौ दिनों और दशहरे के बाद दौरान लगातार गौतम बुध नगर जिले में हो रहे इस धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रेस विज्ञप्तियां आती रही इन सभी प्रेस विज्ञप्तियों में बड़ी आम सी बात थी कि भेजने वाले सभी लोगों ने धार्मिक कार्यक्रम या भगवानों की जगह खुद को केंद्रित ज्यादा रखा।

कदाचित यह सभी प्रेस विज्ञप्तियां और उनके फोटोग्राफ्स में लोगों की अपनी आत्म मुग्धता अपने नाम तस्वीरों को छपवाने ज्यादा प्रतीत हुई । ऐसे में एनसीआर खबर ने विनम्रता के साथ ऐसी सभी विज्ञाप्तियो को समाचार ना बनने का निर्णय लिया ।

- Advertisement -
Ad image

किंतु दशहरे के बाद एक फोटोग्राफ पर मेरी नजर ठिठक गई । ग्रेटर नोएडा वेस्ट मे गौड़ सिटी की रामलीला के आखिरी दिन स्थानीय विधायक आयोजकों के बुलावे पर वहां पहुंचे और इस दौरान उन्होंने एक सामूहिक फोटोग्राफ भी खिंचवाया। पहली नजर में इस फोटो ग्राफ में कुछ नही गलत नही है । लोगों को अपने जनप्रतिनिधि या नेतृत्व करता या प्रेरणादायक व्यक्तित्व के साथ खड़े होने या उसकी स्मृति सहेजने में कोई गलत बात नहीं है

प्रधानमंत्री मोदी भी कल दिल्ली में द्वारका के रामलीला मैदान में पहुंचे थे और उन्होंने दशहरे में भगवान राम के तिलक से लेकर पूजा वंदन तक की सभी धार्मिक तौर तरीके से निभाएं और वहां मौजूद कलाकारी को भगवान स्वरूप सम्मान दिया । कार्यक्रम के दौरान भी प्रधानमंत्री के इस आचरण की चर्चा होती ।

किंतु इस तस्वीर में ऐसा क्या है जिसकी बात में करना चाहता हूं तो प्रकरण यह है कि अक्सर जनप्रतिनिधि जब भी किसी धार्मिक आयोजन में जाते हैं तो वहां मौजूद भगवान की मूर्ति या फिर रामलीलाओं में मौजूद धार्मिक चरित्र का निर्वहन कर रहे कलाकार हमारे लिए भगवान स्वरूप ही होते हैं ऐसे में आयोजिको समेत जनप्रतिनिधि द्वारा भगवान की प्रतिमाओं के रूप में स्थापित इन लोगों को बिल्कुल पीछे कर स्वयं फोटो खींचने की यह परंपरा अच्छी नहीं कहीं जा सकती ।

ramlila

अपने 48 वर्ष के अनुभव में मैंने देश भर में हमेशा ऐसे नियमों का पालन होते हुए देखा है जिनमें दशहरे पर या उसके बाद हुए राजतिलक के कार्यक्रम में किसी भी जनप्रतिनिधि की हिम्मत इतनी नहीं होती कि वह भगवान राम के दरबार के आगे आकर खड़ा हो जाए। किंतु बदलते दौर में अगर आयोजन और व्यक्ति विशेष रामलीला करने वाले इन कलाकारों को मंच के दौरान वह सम्मान नहीं दे सकते थे तो उन्हें उसे समय वहां से हटाना उचित होता । किंतु इस तरीके से उन्हें पीछे करके उनके सामने खड़े होकर एक सामूहिक फोटोग्राफ को खिंचवाना भगवान के रूप में बैठे इन कलाकारों की जगह भगवान का अपमान समझा जाना चाहिए और इस बात का प्रतिरोध भी बराबर होना चाहिए जिससे आगे से यह गलती दोहराई ना जा सके।

इस प्रकरण पर आपकी राय आप हमारे X (एक्स ट्विटर ) अकाउंट पर दे सकते हैं एनसीआर खबर के लिए यह भी समझना जरूरी है क्या बदलते दौर में आपकी हमारी सबकी प्राथमिकताएं और मान्यताएं भी बदलता जा रही हैं या फिर हम अपने धर्म की रक्षा और भगवानों के सम्मान के लिए आज भी उतना ही अडिग है

Share This Article
आशु भटनागर बीते 15 वर्षो से राजनतिक विश्लेषक के तोर पर सक्रिय हैं साथ ही दिल्ली एनसीआर की स्थानीय राजनीति को कवर करते रहे है I वर्तमान मे एनसीआर खबर के संपादक है I उनको आप एनसीआर खबर के prime time पर भी चर्चा मे सुन सकते है I Twitter : https://twitter.com/ashubhatnaagar हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(रु999) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे