एनसीआरगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्टनोएडा

नोएडा में राम कहां मिलेंगे, रावण कहां मरेंगे ? पहले रामलीला आम जनता के दान से होती थी, अब लोगो को लूटने वाले बिल्डर और भूमाफिया और तम्बाकू बेचने वालो के धन से धर्म की पवित्रता बाजार के पैसों की चमक दमक के हाथों कैद

दशकों पहले भाजपा के एक राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा था पैसा भगवान तो नही पर भगवान से कम भी नहीं । तब इस बात को लेकर बड़ा हो हल्ला मचा और बेचारे नेता को पार्टी से त्यागपत्र देना पड़ गया था । किंतु अब ३० साल बाद ये सब बातें प्रासंगिक नहीं रही है और ना ही नैतिकिता पर कोई चर्चा होती हैं I गौतम बुध नगर में गली-गली सोसाइटी-सोसाइटी और कुछ गिनी चुनी बड़ी रामलीलाओं के माध्यम से बीते 10 दिनों से भगवान राम का गुणगान का दावा किया जा रहा है । तो कई जगह मां दुर्गा के आराधना के लिए दुर्गा पूजा पंडाल और डांडिया के आयोजन किये जा रहे है ।

भारत त्योहारों का देश है यहां बरसों से लोग त्यौहार में उत्सव मनाते रहे है । शारदीय नवरात्रों में रामलीला और दशहरे का मेला हमेशा से उत्तर भारत में बड़ा आकर्षण होता रहा है । इन रामलीलाओं के आयोजन में पहले राजा, महाराजा और शहर के कुछ धनाढ्य लोग सहयोग करते थे । दान की परंपरा से जुड़े होने के कारण यह राम लीलाएं पवित्र होती थी यहां आने के उद्देश्य भी पवित्र होते थे और इन रामलीलाओ में जहाँ एक लोग धर्म का मचित प्रसार होता था वहीं मेलों में आकर लोग अपने लिए सस्ते दामों पर कुछ अच्छी वस्तुएं खरीद कर ले जाते थे ।

इन आयोजनों में जहां एक और आधुनिकता के नाम पर तमाम ऐसी बातें की जा रही हैं जिनको रोका जाना बेहद आवश्यक है तो वहीं दूसरी ओर इन महंगे भव्य आयोजनों को करने के नाम पर अब वैध और अवैध तरीके अपनाकर उनके खर्चों को पूरा करने की भी एक नई परिपाटी में जन्म ले लिया है । शहर के एक समाजसेवी शैलेंद्र बरनवाल के अनुसार सोसाइटियों, सेक्टरों और शहर में इस तरीके के कार्यक्रमों के आयोजन दरअसल आयोजको द्वारा अपनी राजनीतिक पृष्ठभूमि को मजबूत करने का माध्यम बन चुका है । लोगों के दान के बाद मिले पैसे से इन कार्यक्रमों को बेहद आराम से किया जा सकता है किंतु उसके बाद स्पॉन्सरशिप और अन्य माध्यमों के उगाही किस लिए होती है यह सब जानते हैं ।

दान नही , अब आया स्पॉन्सर शिप का दौर

बदलते दौर में महंगी होती तकनीक, शहरी भागदौड़ भरी जिंदगी और शहर में सबसे बड़ी रामलीला और सबसे अच्छी रामलीला करने की होड़ ने आयोजकों को आम जनता के त्यौहार को बड़े कोऑपरेटिव के लिए बाजार बनाने का खेल बना दिया है । जानकारों की माने तो शहर भर में हो रही रामलीलाओं के पीछे बड़े-बड़े बिल्डर, भूमाफिया तंबाकू बेचने वाले कंपनियां के विज्ञापनों से ही रामलीला आपको चलती मिल जाएंगे ।

screenshot 2024 10 11 17 12 59 49 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb2944541011068699432
नोएडा की रामलीला में महंगे स्पॉन्सर के बाबजूद झूले के महंगे रेट से दुखी लोग सोशल मीडिया पर प्रश्न पूछ रहे है ।

दुखद तथ्य ये है कि इस शहर का लगभग हर तीसरा आदमी बिल्डर द्वारा फ्लैट न दिए जाने से परेशान है तो वही हर पांचवा बार व्यक्ति अवैध कॉलोनी में भूमाफियाओं द्वारा कॉलोनी काट के भाग जाने से परेशान है । तो वही शहर के कैंसर को बढ़ावा देने तंबाकू बेचने वाले बड़े-बड़े दानी उद्योगपति और ऐसे बिल्डर या भुमाफिया ही इनमें कई रामलीलाओं के बड़े स्पॉन्सर हैं ।

ऐसे में धर्म के नाम पर रामलीला में आकर आम जनता जाकर फिर से इन्हीं के जाल में फंस जाती है । बड़े-बड़े विज्ञापनों से वह भ्रमित होकर यह मान लेती है की इतना ज्यादा दान पुण्य करने वाला व्यक्ति कुछ गलत तो नहीं करता होगा ? या फिर ऐसे विज्ञापनो में कुछ गलत तो नहीं होगा I

img 20241010 wa00024543846549615130779
नोएडा की अन्य रामलीला में धर्म से जायदा स्पॉन्सर पर फोकस

एनसीआर खबर ने ऐसी कई रामलीलाओं का भ्रमण किया तो पाया कि यह सब एक सुनियोजित तरीके से होने वाला खेल बन चुका है नोएडा के बड़े समाजसेवी और राजनेता ने एनसीआर खबर को बताया कि 30 साल पहले रामलीलाओं का स्वरूप ऐसा नहीं था तब लोग रामलीला में सहयोग तो करते थे किंतु उसके जरिए विज्ञापन नहीं किए जाते थे किंतु वैश्वीकरण के दौर में अब इन रामलीलाओं को 10 – 20 लाख रुपए के स्पॉन्सरशिप देने के बाद उसकी वसूली भी बेहद आवश्यक है ऐसे में बिल्डर भूमाफिया और तंबाकू के प्रोडक्ट बेचने वाले सभी व्यापारी इन में बढ़-चढ़कर अपने विज्ञापन लगाते हैं ।

शहर में चुनाव लड़ चुके एक निर्दलीय सांसद प्रत्याशी और समाजसेवी नरेश नौटियाल ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बीते साल ऐसे ही एक तंबाकू के स्पॉन्सर को एक धार्मिक इवेंट ऑर्गेनाइजर ने ले तो लिया था।  किंतु इवेंट स्कूल में होने के कारण स्कूल प्रबंधन ने तंबाकू की कंपनी का विज्ञापन स्कूल में लगवाने से मना कर दिया जिसके बाद स्पॉन्सर और इवेंट करने वाली संस्था के बीच काफी विवाद भी हुआ ।

बिल्डर के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे नोएडा के एक वरिष्ठ विचारक और समाजसेवी जोगिन्दर सिंह ने एनसीआर खबर को बताया त्रेता युग में अहिरावण, रावण की जान बचाने के लिए भगवान राम और लक्ष्मण का हरण कर लेता है तब हनुमान अपना पंचमुखी रूप धारण कर अहिरावण का वध करके राम और लक्ष्मण को सुरक्षित वापस लाते हैं । इसी तरीके से अब कलयुग में बिल्डर, भूमाफिया और तम्बाकू बेचने वाले यह नए अहिरावण आम जनता के राम और लक्ष्मण रूपी मन को रामलीलाओं में स्पांसर के माध्यम से हरण कर लेते हैं । आम जनता रावण का पुतला तो जलाती है मगर रावण भ्रष्टाचार और अपराध का बड़ा रूप बनाकर अट्ठाहास करता रहता है सच पूछिए तो अब हमारे राम लक्ष्मण को इन अहिरावणों से वापस लाने के लिए हनुमान की बेहद आवश्यकता। है ताकि रावण का सच में अंत हो सके I

रामलीलाओं में शोषण और अपराध करने वाले से ही पैसे लेकर आनंद लेने का खेल सिर्फ बड़ी रामलीलाओं तक सीमित नहीं है बल्कि ग्रेटर नोएडा और नोएडा की सोसाइटी में प्रतिदिन बिल्डर को गाली देने वाले लोगों के नेता इन त्योहारों पर इस बिल्डर मेंटेनेंस कंपनी और सिक्योरिटी कंपनी से स्पॉन्सर लेने स्पॉन्सरशिप लेने से नहीं चूकते हैं जिनको वह बाकायदा पूरे साल फ्लैट ना देने के लिए सुविधाएं न देने के लिए और तमाम मुकदमों के माध्यम से लड़ाई लड़ते रहते हैं ऐसे में बड़ा प्रश्न यह है कि क्या इन बड़े बिल्डर तंबाकू बेचने वाली कंपनियों और वह माफियाओं के साथ-साथ समाज में भी ऐसे लाइजनर मौजूद हो गए हैं जो इनके माध्यम से दोनों के बीच धर्म की पवित्र भावना का दोहन करने में लगे हैं।

तंबाकू बेचने वाले, भूमाफियाओं के स्पॉन्सर होने का प्रश्न नोएडा की एक रामलीला के आयोजक और एक समाजवादी नेता से जब पूछा गया तो उन्होंने इस सबसे जानकारी न होने का दावा किया और बाद में पल्ला झाड़ने हुए इसके लिए प्रशासन को ही जिम्मेदार बता दिया। किंतु वह यह नहीं बता सके कि उनकी रामलीला में आने वाले स्थानीय सांसद, विधायक, और सपा, भाजपा नेता आखिर सबको देखकर क्यों कुछ नहीं बोले या फिर वह जानते तो सब कुछ हैं किंतु अनभिज्ञ बने रहकर अपनी जिम्मेदारी से हट रहे हैं।

ऐसे में बड़ा प्रश्न यह है कि शनिवार को हम सब भगवान राम का नाम लेकर रावण को तो मारेंगे किंतु उत्तर भारत के सबसे पवित्र त्यौहार में बाजार में जिस तरीके से अपनी सेंड लगाई है उसके बाद भ्रष्टाचार का रावण इन रामलीलाओं को कराकर ऐसे ही अट्टहास करता रहेगा या आने वाले समय में रामलीला के आयोजन पवित्र मन से पवित्र उद्देश्य के साथ ऊपरी चमक दमक के बिना धर्म के असली स्वरूप को आम जनता को बताने में रुचि लेंगे या फिर जो जैसा है वैसा ही चलता रहेगा ।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

आशु भटनागर

आशु भटनागर बीते 15 वर्षो से राजनतिक विश्लेषक के तोर पर सक्रिय हैं साथ ही दिल्ली एनसीआर की स्थानीय राजनीति को कवर करते रहे है I वर्तमान मे एनसीआर खबर के संपादक है I उनको आप एनसीआर खबर के prime time पर भी चर्चा मे सुन सकते है I Twitter : https://twitter.com/ashubhatnaagar हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(501) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button