गौतम बुध नगर जिले की राजनीति में समाजवादी राजनीति में बड़ा कद रखने वाले और पार्टी के प्रवक्ता और दादरी विधानसभा से तीन बार चुनाव लड़ चुके पूर्व प्रत्याशी राजकुमार भाटी को हार्ट अटैक आने की सूचना है । उसके बाद एम्स में उनको एक स्टंट डाला गया है सूत्रों के अनुसार राजकुमार भाटी अब सुरक्षित हैं और एक से दो दिन में उनको वहां से घर के लिए छुट्टी दे दी जाएगी ।
समाजवादी पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम एक चैनल से डिबेट में लौट के बाद राजकुमार भाटी को परेशानी महसूस हुई जिसके बाद वह कैलाश अस्पताल में भर्ती हुए । जहां हार्ट में ब्लॉकेज होने कीबात स्पष्ट हुई इसके बाद राजकुमार भाटी अगले दिन एम्स में भर्ती हुए जहां उनके एक स्टंट डाला गया है । पार्टी के अनुसार राजकुमार भाटी अब आराम कर रहे हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं 1 से 2 दिन में उनको अस्पताल से रिलीज कर दिया जाएगा ।
दिल तो बच्चा है जी l जाने कब किस बात पर नाराज हो जाय l परसों अचानक ‘दिल’ मुह फुलाकर बैठ गया और कामबंद हड़ताल कर दी l नाराजगी किसी छोटी-मोटी बात पर होगी यह सोचकर ग्रेटर नोएडा की कैलाश अस्पताल गया l वहां जाकर पता चला कि मामला गम्भीर है तो सीधे AIIMS का रुख किया l एम्स के सुविख्यात ह्रदय रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर राकेश यादव ने प्यार से समझा बुझाकर और दिमाग की गलतफहमी-गन्दगी दूर कर दिल को मना लिया l न मानता तो चाकू-छुरे चलने लाजिमी थे l गलतफहमी इस कदर थी कि एक आर्टिलरी 99%ब्लॉक थी l दिल अब मान गया है और पहले की तरह काम पर लौट आया है l आपकी दुआओं की दरख्वास्त है l
राजकुमार भाटी
आपको बता दें राजकुमार भाटी की गिनती जिले के बड़े समाजवादी नेताओं में होती है वह अक्सर विभिन्न चैनलों पर पार्टी की ओर से दमदार तरीके से अपना पक्ष रखते हुए देखे जाते हैं ।