जमीन अधिग्रहण न होने के कारण रुक अंतरराष्ट्रीय नोएडा का अंतरराष्ट्रीय गोल्फ कोर्स जल्द ही पूरा हो सकता है । नोएडा प्राधिकरण इस गोल्फ कोर्स परियोजना के निर्माण में आ रही बाधा को खत्म समाप्त करने की दिशा में आगे बढ़ गया है नोएडा प्राधिकरण के सूत्रों की माने तो अगर अधिग्रहण में बच्ची ढाई हेक्टेयर जमीन को लेकर यहां के किसान सहमत नहीं होते हैं तो धारा 4 और धारा 6 के तहत अर्जेंसी क्लास लगाकर इसको पूरा किया जाएगा ।
दरअसल परियोजना के लिए काम बक्शपुर की करीब ढाई हेक्टर जमीन पर किसानों से नोएडा प्राधिकरण के बीच विवाद काफी वर्षों से सुलाने में नहीं आ रहा है इस जमीन के लिए कई राउंड वार्ता किसानों के साथ नोएडा प्राधिकरण कर चुका है ऐसे में अब इसको अर्जेंसी क्लाज लगाकर पूर्ण किया जाएगा
आपको बता दें कि यह परियोजना 2021 में सेक्टर 151 ए में शुरू की गई थी इसका लगभग 64% कार्य पूरा हो चुका है इसको जून 2025 में पूरा किया जाना था किंतु जमीन न मिल पाने के कारण इसमें देरी होने की संभावना है बढ़ रही थी इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत अब बढ़कर 140 करोड़ रुपए हो चुकी है जिसमें 107 करोड़ से सिविल वर्क किया जाएगा 20 करोड़ से इलेक्ट्रिकल और 12 करोड़ की लागत से उद्यानिक कार्य किए जाएंगे।
क्या है गोल्फ कोर्स परियोजना ?
नोएडा प्राधिकरण के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय गोल्फ कोर्स के लिए अब तक 1000 लोगों ने सदस्यता ले ली है सदस्यता शुल्क से ही इसका निर्माण किया जा रहा है एक बार कार्य पूर्ण होने पर दोबारा सदस्य का शुरू की जाएगी । इस परियोजना में 94.369 एकड़ में गोल्फ एरिया 6.895 एकड़ में क्लब और पार्किंग एरिया 7.91 0 एकड़ में ड्राइविंग रंगे एरिया 4.702 एकड़ में अंतिम लाइन एरिया 9.289 एकड़ में हेलीकॉप्टर और 4.614 एकड़ में हेलीकॉप्टर एरिया बनाया जा रहा है।