main newsNCRKhabar Exclusiveगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नॉएडानोएडा

ओवररेटिंग की 37 शिकायतों पर 277500 जुर्माना वसूली,अब औचक निरीक्षण से निगरानी

राजेश बैरागी । जनपद गौतमबुद्धनगर में शराब की दुकानों पर कथित ओवररेटिंग की शिकायतों के मद्देनजर आबकारी विभाग ने औचक निरीक्षण से निगरानी शुरू कर दी है। इस वित्तीय वर्ष में विभाग ने 37 दुकानों से ओवररेटिंग के आरोपों में 2775000 रुपए का जुर्माना भी वसूल किया है।
उल्लेखनीय है कि शराब की दुकानों पर निर्धारित दरों से अधिक मूल्य पर शराब बेचने की शिकायतें आती रहती हैं। होली दीपावली जैसे त्योहारों के अवसर पर ऐसी शिकायतों की भरमार हो जाती है।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग की शिकायतों के चलते विभागीय अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा है। निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर शराब बेचने वाले शराब विक्रेता के विरुद्ध पहली शिकायत सही पाए जाने पर 75 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाता है। दूसरी बार शिकायत मिलने पर डेढ़ लाख रुपए जुर्माना और तीसरी बार शिकायत मिलने पर दुकान निरस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई जाती है।

इस वर्ष एक अप्रैल से अब तक ऐसी 37 शिकायतें सही पाए जाने पर विभाग द्वारा विभिन्न शराब विक्रेताओं से 27 लाख 75 हजार रुपए बतौर जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्धारित दरों पर उचित गुणवत्ता वाली शराब बिक्री के लिए क्यू आर कोड स्कैनिंग के माध्यम से तथा पीओएस मशीन द्वारा शराब बिक्री की व्यवस्था बनाई जा रही है।बीयर की दुकानों पर यह व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू भी की गई है। हालांकि इस पूरे प्रोजेक्ट को चलाने के लिए चयनित दक्षिण भारत की आईटी कंपनी ओएशिश साईबरेस्टिक द्वारा समूचे राज्य में यह व्यवस्था लागू करने में थोड़ा समय लग रहा है।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

राजेश बैरागी

राजेश बैरागी बीते ३५ वर्षो से क्षेत्रीय पत्रकारिता में अपना विशिस्थ स्थान बनाये हुए है l जन समावेश से करियर शुरू करके पंजाब केसरी और हिंदुस्तान तक सेवाए देने के बाद नेक दृष्टि हिंदी साप्ताहिक नौएडा के संपादक और सञ्चालन कर्ता है l वर्तमान में एनसीआर खबर के साथ सलाहकार संपादक के तोर पर जुड़े है l सामायिक विषयों पर उनकी तीखी मगर सधी हुई बेबाक प्रतिक्रिया के लिए आप एनसीआर खबर से जुड़े रहे l

Related Articles

Back to top button