एनसीआरगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नॉएडानोएडा

रीयल एस्टेट कंपनी युवराज इन्फ्रा वेंचर प्राइवेट लिमिटेड पर ठगी का आरोप, पूरा पैसा लेने के बाद भी आज तक फ्लैट पर नहीं दिया कब्जा

गौतम बुद्कीध नगर में एक व्यक्ति ने फ्लैट बनाकर बेचने वाली कंपनी पर ठगी का आरोप लगाया है। पीड़ित के आरोपों के अनुसार फ्लैट बुकिंग के नाम पर आरोपियों ने उनसे 31 लाख 68 हजार रुपए की ठगी कर ली। अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जेपी ग्रींस सोसाइटी में रहने वाले मनोज अग्रवाल ने बताया कि युवराज इन्फ्रा वेंचर प्राइवेट लिमिटेड निर्माण कंपनी है। यह फ्लैट बनाकर बेचती है। कंपनी के प्रतिनिधि राहुल रस्तोगी, अमर खन्ना, रोहित शर्मा, विकास कुमार, धीरज शर्मा आदि ने पीड़ित को अपने एक प्रोजेक्ट के बारे में बताया था। कंपनी के प्रतिनिधियों के झांसे में आकर पीड़ित ने एक स्टूडियो अपार्टमेंट बुक कर दिया। इसकी कीमत 31 लाख 68 हजार रुपए बताई गई। इसके बाद पीड़ित ने चेक के माध्यम से भुगतान करने के लिए कहा तो आरोपियों ने कैश की मांग की। इसके बाद आरोपी खुद पीड़ित के घर आए और कैश लेकर गए। पीड़ित का आरोप है कि पूरा पैसा लेने के बाद भी आज तक उसे फ्लैट पर कब्जा नहीं दिया गया। रजिस्ट्री भी नहीं करवाई है। पीड़ित ने आरोपियों पर ठगी का आरोप लगाया है।

इस पुरे प्रकरण पर बीटा दो कोतवाली प्रभारी का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

Related Articles

Back to top button