उत्तर प्रदेश की लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा भारतीय जनता पार्टी में संगठन को लेकर कई बदलाव किए जा रहे हैं इनमें प्रमुख बदलाव स्थानीय स्तर पर जिला अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष की आयु सीमा को लेकर हो रहा है । गाजियाबाद में मोहन नगर स्थित एक कॉलेज परिसर में भाजपा के संगठन चुनाव की कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रयागराज के विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दावा किया कि संगठन में युवाओं को महत्व देने के लिए पार्टी ने उम्र सीमा को तय कर दिया है ।
पार्टी में मंडल अध्यक्ष पद पर अब 35 से 45 वर्ष तक की आयु के नेता ही काबिज हो सकेंगे वहीं जिला अध्यक्ष महानगर अध्यक्ष के पद पर 45 से 60 वर्ष की आयु तक के नेता को ही चुना जाएगा ।
मीडिया से बातचीत में सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यह भी बताया कि दो बार मंडल अध्यक्ष रहने वाले नेताओं को तीसरी बार मंडल अध्यक्ष नहीं बनाया जाएगा साथ ही महानगर अध्यक्ष की कमान भी इस नेता को मिलेगी जिसे कम से कम 7 से 8 साल का अनुभव होगा ।
भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों के अनुसार 1 दिसंबर तक सभी बूथों की कमेटी गठित कर ली जाएंगे इसके बाद एक से 15 दिसंबर के बीच मंडल अध्यक्ष और 16 से 30 दिसंबर के बीच जिला महानगर अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया चलेगी इसके बाद मंडल और जिला अध्यक्षों का चुनाव होगा । जनवरी में बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा ।