नोएडा -बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार और वहां पर मंदिरों के तोड़े जाने की घटना को लेकर पूर्व भाजपाई एवं समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष दीपक बिग ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर हमला बोला है।
उन्होंने कहा है कि विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेढ़ करोड़ हिंदुओं को बांग्लादेश में अनाथ छोड़ दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को भंग करके राष्ट्रपति शासन लगा दे, और बांग्लादेश पर हमला करके नया राष्ट्र वेस्ट बंगाल और बांग्लादेश के बीच बना दें। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट डालते हुए यह बात कही है।
एनसीआर खबर से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के अत्याचार के ऊपर क्या किया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश पर आयात निर्यात कि प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया गया। बिजली और पेट्रोल डीजल पर रोक क्यों नहीं लगाई गई।
बांग्लादेश के साथ संबंध तोड़कर भारत सरकार को नया हिंदू बंगाली देश बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है यह गलत है। उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को रोके तथा अमेरिका की तरह कड़े प्रतिबंध लगाकर बांग्लादेश को यह संदेश दे कि हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को वह बर्दाश्त नहीं करेंगे।