अब राहुल के सहारे गौतम बुद्ध नगर कांग्रेस, प्रशासन ने रोका तो डीएम से मिलकर वापस लौटे कांग्रेसी

NCRKhabar Mobile Desk
3 Min Read

गौतम बुध नगर में संयुक्त किसान मोर्चा के किसान आंदोलन के प्रशासन द्वारा शक्ति से कंट्रोल किए जाने और किसान नेताओं को जेल भेजने के बाद राजनीति अब शुरू हो गई है । इस क्रम में जहां समाजवादी पार्टी ने बृहस्पतिवार के लिए अपना एक प्रतिदिन मंडल घोषित किया वहीं कांग्रेस के तीन सांसद ( सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद, प्रयागराज से सांसद उज्जवल रमण सिंह व बाराबंकी से सांसद तनुज पुनिया ) का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जेल में बंद किसानों से मिलने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने जेल जाने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद नाराज प्रतिनिधिमंडल स्थानीय कार्यकारिणी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा और जिलाधिकारी से मुलाकात की। डीएम से कांग्रेसियों ने कहा कि किसानों की तत्काल रिहाई और वार्ता के साथ उनकी समस्याओं का समाधान कराएं।

मीडिया से बातचीत में सांसद इमरान मसूद ने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करेंगे। जरुरत पड़ी तो राहुल गांधी भी आंदोलन में शामिल होंगे। पार्टी के बड़े नेता राहुल गांधी ने किसानों के साथ यहां पूर्व में भी लड़ाई लड़ी हैं। उनके निर्देश पर ही प्रतिनिधिमंडल यहां आया हैं। कानून व्यवस्था बिगाड़ने का उनका मकसद नहीं हैं। किसानों को घरों से निकालकर प्रताड़ित करना अपमानजनक हैं। उन्होंने कहा कि अगर बड़ा आंदोलन करने की जरुरत पड़ी तो राहुल गांधी भी उसमें शामिल होंगे।

- Advertisement -
Ad image

प्रयागराज से कांग्रेस सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि मुख्य सचिव स्तर से वार्ता करके आपको किसानों का उत्पीड़न रुकवाना चाहिए व जो भी किसानों की मांगे हैं उन्हें पूरा किया जाना चाहिए। 

बाराबंकी के कांग्रेस सांसद तनुज पूनिया ने कहा कि लगभग 15 वर्षों से किसान लगातार आंदोलनरत है आखिर सरकार हठधर्मिता छोड़कर क्यों किसानों के साथ उचित मंच पर सुलह का रास्ता नहीं बना रही है। 

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर जितना आप किसानों की प्रति सकारात्मक सोच रखते हैं उसके उलट तीनों प्राधिकरणों के अधिकारी, कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारी किसानों के प्रति दुराग्रह से ग्रस्त हैं और वर्ष 2017 के बाद से तो खासकर शासन को भी किसानों की मांगों को लेकर गुमराह करने का प्रयास किया जाता रहा है। 

इस मौके पर जिलाध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला, महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव, प्रदेश महासचिव ओमवीर यादव, किसान कांग्रेस के जिला चेयरमैन गौतम अवाना, पूनम पंडित, दिनेश अवाना, अजय चौधरी आदि मौजूद रहें।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है