main newsगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्ट

स्कुल बसों की अवैध पार्किंग पर बोले प्राधिकरण के अधिकारी, कार्रवाई होगी और ज़रूर होगी

सड़क और ग्रीन बेल्ट जनता के चलने के लिए है न कि स्कूलों की पार्किंग के लिए, कार्रवाई होगी और ज़रूर होगी । यह दावा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने सोशल मीडिया पर लोगों की शिकायत के बाद किया है।

सोशल मीडिया पर लोटस वैली स्कूल के सामने खड़ी बसों के फोटो को डालते हुए इंदु प्रकाश सिंह ने स्पष्ट तौर पर स्कूलों के आगे सर्विस लेन और सड़क को घेर कर अपनी बसें खड़ी करने वाले स्कूलों के खिलाफ चेतावनी देने की बात की है।

स्कूलों के साथ साथ प्राधिकरण के बाहर, अस्पतालों के बाहर, सरकारी कार्यालयों के बाहर भी जो सड़कें है वो भी चलने के लिए है ना की पार्किंग के लिए, उन जगहों पर भी कार्रवाई की ज़रूरत है।

अभिषेक कुमार अध्यक्ष नेफोवा

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में कई बड़े-बड़े स्कूलों में अपने स्कूलों द्वारा उनके आगे की ग्रीन बेल्ट सर्विस लेन पर बसें खरीदने खड़े करने की शिकायत है आती रहती हैं । सोशल मीडिया पर तमाम लोग इन स्कूलों के खिलाफ शिकायतें करते रहते हैं इसी क्रम में इंदु प्रकाश सिंह ने लोटस वैली स्कूल के शिकायत आने के बाद एक्शन लेने की बात की है।

रोज हर स्कुल के बाहर लगती है सुबह शाम 1-1 घन्टा… कुछ बड़े स्कूलों तो रोड barricade रखते है, उनके guards खड़े होते है।
कुछ होगा लगता तो नहीं।

कल्पना झझरिया निवासी

ट्वीट के बाद लोगो ने एनसीआर खबर को बताया कि इसी तरह सेक्टर 3 स्थित एस्टर पब्लिक स्कूल की बसों के सड़कों पर खड़े होने की शिकायतें प्राधिकरण से की गई है, किंतु ना जाने किस दबाव में अब तक उसे पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।

प्राधिकरण ने आंखे बंद कर ली है, सेक्टर 3 में तो एस्टर स्कूल द्वारा घोर अतिक्रमण है।
नियम के विरुद्ध सोसायटी के अंदर गेट खोलना।
ग्रीन बेल्ट को अपनी बाउंड्री में ले लेना
पटरी और ग्रीन बेल्ट पे सीमेंटेड फ्लोरिंग करा के बस पार्किंग बनाना इत्यादि।

रितेश निवासी ग्रेनो वेस्ट

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई स्कूलों के बारे में ऐसी शिकायते एनसीआर खबर को मिली है। प्राधिकरण के साइट कार्यालय के पास बने रेयान स्कूल की बसें भी छुट्टी के समय सड़को पर ही दिखाई देती है ।

रोचक तथ्य यह भी है कि कई नामी स्कूल छुट्टी के बाद अपनी बसों को में सड़क के किनारे या फिर किसी ऐसे प्रॉमिनेंट स्थान पर भी खड़ा करवा देते हैं जिससे उनके स्कूलों का विज्ञापन भी होता रहता है ।

बेतरतीब ढंग से शहर को बसा दिया गया,बिना प्लानिंग के प्लॉट अलाट किए गए और पार्किंग के लिए जगह आप लोगों ने जगह चिन्हित किया नही। वैसे पूरे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिल्डर एवं मॉल ने सड़कों का अतिक्रमण कर रखा है पर आपकी नजर उस पर तो जाएगी नहीं.

दीपांकर कुमार निवासी ग्रेटर नोएडा वेस्ट

फिलहाल ट्वीट के बाद लोगो का कहना है कि अब ऐसे में देखने वाली बात यह रहेगी कि क्या ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश कार्यवाही करने की अपनी बात पर कायम रहेंगे या फिर बीते दिनों अतिक्रमण के मामले पर मुखर होने के बाद बिल्डर माफिया के दबाव में शांत होने जैसी किसी घटना की पुनरावृत्ति होगी।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

Related Articles

Back to top button