दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
main newsगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्टजेवरदादरीनोएडायीड़ा

चुनाव की घोषणा होते ही कैलाश अस्पताल में भाजपा कार्यकर्ताओं से मिले डॉक्टर महेश शर्मा, बोले अबकी बार 400 पार के साथ मोदी जी बनेगे प्रधानमंत्री

Election Advotorial News I भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा जी ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में कार्यकर्ताओं से बैठक कर मिले डॉक्टर महेश शर्मा जी ने कहा कि कर्मठ देवतुल्य कार्यकर्ताओं के परिश्रम और जनता के बल से अबकी बार 400 पार के साथ मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे और उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मान्य नरेन्द्र मोदी जी ने देश में हर वर्ग के लिये कार्य किया हैI

देश का विश्व पटल पर सम्मान बढ़ा है भगवान राम का अयोध्या में भव्य राम मंदिर धारा 370 को हटा अखंड भारत बनाने का कार्य सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता को लाभ और आपने गौतमबुधनगर लोकसभा में ज़ेवर एयरपोर्ट खुर्जा में बिजली प्लांट आदि अन्य कार्यो पर लगभग एक लाख करोड़ के कार्य किये गये सभी योजनाओं के विषय में घर घर जाकर प्रचार करेंगे और सभी कार्यकर्ता एक एक वोट बूथ तक पहुँचे उसकी चिंता करेI

Advertisement
Yatharth Two New Hospital Digital Ad 900 X 900 PX 1

लोकसभा प्रभारी प्रणीत भाटी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एक माह चुनाव में लग जाये ज़िला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता चुनाव में लगकर भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा को भारत की नम्बर एक जीत दिलायेंगे उसके लिये बूथ पर पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक करेंI

Advertisement
NCR Subscriptions

इस अवसर पर मुख्य रूप से लोकसभा संयोजक प्रणीत भाटी जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी बुलन्दशहर जिलाध्यक्ष विकाश चौहान जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी जिला महामंत्री दीपक चौधरी मनोज गर्ग सेवानन्द शर्मा सतेंद्र नागर राहुल पंडित मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य इन्द्र नागर अभिषेक शर्मा महेश शर्मा मनोज भाटी कपिल गुर्ज़र सरफ़राज़ अली मेघराज भाटी विजय रावल अशोक रावल पंकज रावल कर्मवीर भाटी बीना भाटी उषा वत्स आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहेI

Show More

Election Promotion News Reporter

चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार चुनाव के दौरान चुनाव लड़ रहे राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के प्रचार समाचारों को विज्ञापन के रूप में प्रकाशित किया जा रहा हैI इसके लिए एनसीआर खबर ने स्पष्ट तौर पर इन समाचारों से पहले एडवर्टोरियल लिखा है चुनाव के समाचारों को एनसीआर खबर पर विज्ञापन पालिसी, विज्ञापन प्रकाशन के लिए हमें 7011230466 या फिर electionpromotionnews@gmail.com पर संपर्क करें I विज्ञापन पावती, और क्रिएटिव कंटेंट और डिजाईन के लिए हमें 7011230466 या digitalbrahmam@gmail.com पर संपर्क करें

Related Articles

Back to top button