लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार नंदकिशोर पुंडीर के लिए कल यानी रविवार को अर्थला के फार्म हाउस में राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यह पहला मौका होगा जब आकाश पार्टी में अहम जिम्मेदारी मिलने के बाद अपने उम्मीदवार के लिए सभा को संबोधित करेंगे। वहीं, 21 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो मायावती भी गाजियाबाद आएंगी।
पूर्व राज्यमंत्री और पार्टी जिलाध्यक्ष दयाराम सैन ने बताया कि राष्ट्रीय कोर्डिनेटर आकाश आनंद के कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। अर्थला के वृंदावन ग्रीन फार्म हाउस में दोपहर दो बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। इसमें धौलाना, मुरादनगर, गाजियाबाद सदर, साहिबाबाद, लोनी विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल होंगे।