उत्तर प्रदेश में डीप फेक वीडियो को सोशल मीडिया पर डालकर भ्रामक प्रचार करने वाले नेताओं की अब खैर नहीं है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर रेडी पटरी वेलफेयर एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्याम कुमार गुप्ता ने एक डीप फेक वीडियो वायरल किया था । जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए यूपी एसटीएफ ने आरोपी श्याम गुप्ता को नोएडा से अरेस्ट कर लिया है। इस वीडियो को यूपी बीजेपी, पीएमओ और यूपी सीएम को सोशल मीडिया X पर टैग किया गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ का एआई जनरेटेड एक डीपफेक वीडियो अपलोड करके वायरल किया जा रहा था। एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने एक मई को साइबर क्राइम के तहत केस दर्ज किया। गौतमबुद्ध नगर के बरोला के रहने वाले आरोपी श्याम गुप्ता को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।