ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौरसिटी 7th एवेन्यू मे कुत्ते को लेकर फिर हुआ बवाल,बच्चे के लिफ्ट मे डरने के बाद भी कुत्ते समेत जाने पर तैयार था कुत्ता मालिक

superadminncrkhabar
1 Min Read

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौरसिटी 7th एवेन्यू मे कुत्ते को लेकर फिर एक कुत्ता प्रेमी मालिक की सनक दिखाई दे है l सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक विडियो मे कुत्ता मालिक एक महिला से लड़ रहा है I कदाचित उसके लिए बच्चे से जायदा उसका कुत्ता महत्वपूर्ण लग रहाहै ल

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image

सोशल मीडिया पर जारी विडियो के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौरसिटी 7th एवेन्यू मे एक बच्चा लिफ्ट मे पहले से मौजूद था, तभी एक कुत्ता मालिक अपने खूंखार कुत्ते को लेकर लिस्ट मे घुसने लगता है जिस पर बच्चा उसे डर कर मना करता है ओर उसके बाद कुत्ता मालिक उसे ही बाहर जाने को कहता है I जिसके बाद वहाँ मौजूद गार्ड ओर एक महिला उसको रोकते है तो विवाद हो जाता है I विडियो मे कुत्ता मालिक अपने अहंकार मे बच्चे को ही बाहर जाने को कहता नजर आ रहा है

- Advertisement -
Ad image

Share This Article