उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्सर प्रदेश में विकास के लिए नए नए प्रयोग करते रहते हैं, लेकिन अब योगी सरकार इन जगहो पर शराब के ठेकों पर बहुत जल्द ताला लगाने का रोड मैप तैयार कर रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि अवैध शराब बनाने और बेचने की गतिविधियों पर पूरी सख्ती की जाए ताकि वहां पढ़ने वाले बच्चों को और धार्मिक लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। खास तौर पर धर्मस्थलों, स्कूलों, हाइवे आदि के करीब किसी भी हालत में शराब की दुकानें नहीं संचालित होनी चाहिए। सीएम ने आगे कहा कि किसी भी जिले में अगर ऐसी गतिविधि पाई जाती है तो उसपर कड़ी कार्यवाई की जाये। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवर यात्रा के रूट पर मांस और शराब की दुकानों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया था
योगी सरकार द्वारा शराब के ठेकों की संख्या कम करने से गैरकानूनी ठेकेदारी पर रोक लगेगी और शराब की खपत भी कम होगी। इससे गुंडागर्दी और अपराध का भी खतरा कम होगा। योगी सरकार का यह कदम प्रदेश में सुरक्षा और विकास के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।