उत्तर प्रदेश के नोएडा (NoidaBig News) शहर से इस समय का सबसे बड़ा समाचार यहां के यथार्थ अस्पताल ग्रुप पर इनकम टैक्स अधिकारियों की रेड का आ रहा है बताया जा रहा है कि लगातार टैक्स में हेर फेर और अनएकाउंटेंड ट्रांजैक्शन की शिकायत इनकम टैक्स के अधिकारियों को मिल रही थी जिसके बाद दिल्ली यूनिट ने आज सुबह 7:30 बजे नोएडा ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के अलावा अन्य ठिकानों पर एक साथ रेट शुरू की । इनकम टैक्स की दिल्ली यूनिट इस रेट में नोएडा यूनिट की भी मदद ले रही है। अभी तक रेड में किसी प्रकार की स्पष्ट जानकारी बाहर नहीं आया है ।
आपको बता दें कि यथार्थ ग्रुप नोएडा में अस्पताल में दूसरा सबसे बड़ा ग्रुप है और यथार्थ ग्रुप के अजय त्यागी और उनके भाई देश के टॉप अरबपति उद्योगपतियों की लिस्ट में शामिल रहे हैं । ऐसे में ग्रुप के ऊपर इनकम टैक्स में हेर फेर को लेकर इस रेड के बारे में कहा जा रहा है कि यह दो-तीन दिन तक चल सकती है समाचार लिखे जाने तक अस्पताल के इनडोर आउटडोर ओपीडी में मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो रही है इससे पहले नोएडा में मेट्रो अस्पताल पर भी इनकम टैक्स की रेट हो चुकी है ।