आर सी का बकाया पैसा जमा न करने वाले बिल्डरों पर जिला प्रशासन अब सख्त होता जा रहा है इसी क्रम में सेक्टर 1 में प्रोजेक्ट रिदम काउंटी के नाम से प्रोजेक्ट बना रहे हैं फ्यूचर वर्ल्ड ग्रीन होम्स बिल्डर का प्रोजेक्ट और ऑफिस दोनों को एसडीएम दादरी ने सील कर दिया है।
दरअसल फ्यूचर वर्ड ग्रीन होम्स बिल्डर पर उत्तर प्रदेश भू संपदा विनायक प्राधिकरण (यूपी रेरा) का आरसी का 14.64 करोड रुपए बकाया है बार-बार नोटिस के बाद में बिल्डर की ओर से पैसा जमा नहीं किया जा रहा था इसके बाद प्रशासन ने एक्शन लेते हुए सीलिंग के कार्यवाही की।
सोमवार को तहसील दादरी की राजस्व टीम ने ग्रैंड अगस्त के सेक्टर वन पहुंचकर प्रोजेक्ट को सील कर दिया । अधिकारियों ने बताया की निर्माण कार्य को बंद कर दिया गया है 3 वर्ष पूर्व भी बिल्डर का कार्यालय सील किया था बिल्डर ने पैसा जमा किया लेकिन अब बार-बार नोटिस के बाद भी बिल्डर पैसा जमा नहीं कर रहा है।
प्रोजेक्ट सील होने से 2 टावर में रह रहे लोगो की बड़ी परेशानी
प्रोजेक्ट सील होने से रिदम काउंटी में रह रहे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं । आपको बता दें कि प्रोजेक्ट का निर्माण लंबे समय से अटका हुआ है केंद्र सरकार के स्वामी फंड से पैसा मिलने के बाद फिर से निर्माण कार्य शुरू हुआ था किंतु बिल्डर आरसी का पैसा जमा नहीं कर रहा है भाई निर्माण कार्य बंद होने से घर खरीदारों की परेशानी भी बढ़ गई है अब उन्हें अपने फ्लैट के लिए और लंबा इंतजार करना पड़ेगा।