राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी के रेज़िडनेट्स ने फैसिलिटी और हाउसकीपिंग टीम के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया व सोसाइटी के सामने पार्क की सफ़ाई की ।
सोसाइटी निवासी विवेक दीक्षित ने एनसीआर खबर को बताया कि वो सोसाइटी के निवासियों के साथ सोसाइटी व समाज के हितों के लिए सदैव सामाजिक कार्यों मैं अपना योगदान देते है और स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान को बहुत आवश्यक बताते है ताकि हम सभी सामाजिक , शारीरिक व मानसिक स्वच्छता बनाये रखें और सदैव देश की प्रगति मैं अपना योगदान देते रहें ।
स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत सोसाइटी रेज़ीडेंट्स विवेक दीक्षित , गौरव अग्रवाल , इंद्रजीत सिंह , प्रवीण त्यागी, लोकेश कुमार , राहुल भाटी , प्रदीप रावत और अन्य निवासियों ने फैसिलिटी टीम ओम दत्ता शर्मा और हितेश नगर के साथ मिलकर इस अभियान की शुरुआत की।