कलेक्ट्रेट परिसर में मनायी गयी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती

NCR Khabar News Desk
4 Min Read

गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा दोनों महान विभूतियों के चित्रों का अनावरण करते हुए पुष्पांजलि भेंट की गई। इस अवसर पर दोनों महान विभूतियों के आदर्श एवं विचारों का अनुसरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बृहद विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री कोई साधारण व्यक्ति नहीं है। यह दोनों एक विचार हैं, जिसे भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में गांधी विचारधारा एवं लाल बहादुर शास्त्री का सादा जीवन उच्च विचार का अनुसरण किया जा रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भारत ही नहीं पूरे विश्व के लिए एक आदर्श हैं सत्य और अहिंसा के मार्ग को विश्व में अहिंसा दिवस के रूप में आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुषों से हमको निरंतर स्तर पर उनके विचार आदर्शों से शिक्षा ग्रहण करते हुए अपने जीवन में उतार कर अपने पथ पर आगे बढ़ना चाहिए, जिससे कि समाज एवं प्रदेश तथा देश का विकास तीव्र गति के साथ संभव हो सके।

- Advertisement -
Ad image

इस अवसर पर उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को याद करते हुए कहा कि वह सादगी के एक उदाहरण हैं। उन्होंने देश को जय जवान जय किसान का नारा दिया। सादा जीवन उच्च विचार ही दोनों महापुरुषों की एक भारत में पहचान है। अतः आज हमको संकल्पित होकर इन महापुरुषों के विचारों एवं आदर्शों का अनुसरण करते हुए अपने जीवन में नित्य कर्तव्यों का पालन सुनिश्चित करना चाहिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था, जिसका अनुसरण करते हुए हमारा दायित्व और अधिक बढ़ जाता है कि हम सभी अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखे एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए आमजन को प्रेरित करें। यही दोनों महापुरुषों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

- Advertisement -
Ad image

इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान, डिप्टी कलेक्टर भैरपाल सिंह, चारुल यादव अन्य अधिकारी गणों एवं कर्मचारियों के द्वारा भी जिलाधिकारी की प्रेरणा से दोनों महान विभूतियों के जीवन चरित्र पर अपने अपने माध्यम से प्रकाश डाला गया। गोष्ठी से पूर्व सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें शत-शत नमन किया गया।

कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद, जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा, जिला खान अधिकारी रंजीत निर्मल, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार अन्य संबंधित अधिकारी गण एवं कलेक्ट्रेट स्टॉफ उपस्थित रहा।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है