गौतम बुध नगर कमिश्नरेट में भारी बदलाव होने जा रहा है इसमें बिसरख कोतवाल अनिल राजपूत का नाम प्रमुख है । बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत को दलित उत्पीड़न केस जांच में नाम आने के बाद गाजियाबाद स्थानांतरितकिया गया है, सेक्टर 58 एसएचओ संजय सिंह को लखनऊ, बादल पर प्रभारी ब्रहपाल सिंह और सेक्टर 63 से अमित मान आगरा जाएंगे । इनके अलावा कासना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ल, रबूपुरा से सुधीर कुमार कानपुर स्थानांतरित किए जा रहे है ।
काफी दिनों से थी बड़े बदलाब की चर्चा
कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आने के बाद से ही जिले से बड़े बदलाव की चर्चा थीI अभी तक थाना प्रभारी, हेड कांस्टेबल के बदलाव जिले स्तर पर ही हो रहे थेI लगातार यह माना जा रहा था कि कमिश्नर लक्ष्मी सिंह जिले में उनके तरीके से काम ना करने वाले पुलिसकर्मियों को बाहर स्थानांतरित करने के सिफारिश कर सकती हैं पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है कि कई बार ऐसा हुआ जब कमिश्नर में कानून को सुधारने के लिए योजनाएं बनाई और वह बाहर लीक हो गई इसके चलते माना जा रहा था कि देर सवेर जिले से कई पुलिसकर्मियों को बाहर भेजा जाएगा। और अब पुलिस उपायुक्त मुख्यालय बबलू कुमार ने गुरुवार को इन्हें रिलीव करने के आदेश जारी कर दिया है।