ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो को लेकर लगातार लोगों के जज्बात बदल रहे हैं 10 दिसंबर को जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने के दावे साथ-साथ लोगों का यह भी कहना है कि वह शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी के घर को भी घेर सकते हैं ऐसे में एनसीआर खबर का “मेट्रो के मांग को लेकर किस नेता पर ज्यादा भरोसा है ?”के सर्वे में मौजूदा सांसद डा महेश शर्मा के विरुद्ध राजकुमार भाटी के बाद अब पूर्व जिलाधिकारी बी सिंह को लेकर लोगों के समर्थन को बढ़त मिलते दिख रही है समाचार लिखे जाने तक अब तक पड़े 1175 वोटो में 46% वोट पूर्व जिलाधिकारी के पक्ष में पड़ चुके हैं।
शहर की राजनीति बेहद गंभीरता से समझने वाले एक वरिष्ठ पत्रकार में एनसीआर खबर को बताया कदाचित चुनाव लड़ने के लिए बी एन सिंह को जिले के लोगों की जरूरत महसूस हो रही है तो दूसरी ओर सांसद डा महेश शर्मा की उदासीनता से शहर के लोगों को भी वर्तमान भाजपा नेताओं की जगह पूर्व जिलाधिकारी में ही अपने विकास की राह दिखाई दे रही है । क्षेत्र में पहली बार यह किसी जिला अधिकारी के पक्ष में ऐसा समर्थन बनता दिख रहा है । ये भी सच है कि पूर्व जिला अधिकारी के तौर पर बी एन सिंह ने समाज के हित में कई ऐसे काम किए हैं जिनको लेकर लोगों को लगता है कि वह अगर यहां के सांसद बन जाएं तो वर्तमान राजनेताओं के मुकाबले ज्यादा बेहतर काम कर सकेंगे।
वहीं देश में बायर्स की संस्था से जुड़े एक निवासी का कहना है फ्लैट की रजिस्ट्री और मेट्रो ट्रेन जैसे मुद्दे किसी आम राजनेता के मुकाबले एक जिला और सचिव विस्तार के अधिकारी को ज्यादा बेहतर समझ आते हैं और वह उनको बेहतर तरीके से प्रेजेंट कर सकते हैं । इसको आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि चुनाव से ठीक पहले फ्लैट की समस्या पर एक अन्य भाजपा राजनेता द्वारा केंद्र में सचिव स्तर के अधिकारी अमिताभ कांत द्वारा पेश की गई रिपोर्ट की ही फोटो कॉपी बनाकर श्वेत पत्र बनाकर पेश कर दिया गया है।
वहीं बायर्स से जुड़ी संस्था के निवासी ने यह भी दावा किया कि जब अमिताभ कांत की रिपोर्ट पर अभी तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने कोई रुचि नहीं दिखाई तो क्या गारंटी है कि चुनाव से पहले अवतरित हो रहे इस नेता राजनेता के तथाकथित श्वेत पत्र पर यह प्राधिकरण कार्य करना शुरू कर देंगे और इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है की टिकट न मिलने की दशा में यह राजनेता अगले महीने से दिखाई भी देना देंगे या नहीं क्योंकि बीते चुनाव से पहले भी इसी तरीके से यह बायर्स की समस्या के लिए बाहर निकाल कर आए थे और चुनाव के बाद शांत बैठ गए थे।
ऐसे में सर्वे में बी एन सिंह को मिल रही बढ़त कहीं ना कहीं भाजपा के वर्तमान नेताओं के खिलाफ उपजा असंतोष भी कहा जा रहा है पहले विपक्ष के नेता राजकुमार भाटी और अब बी एन सिंह को मिल रहे समर्थन से गौतम बुध नगर में यह तो दिखाई दे रहा है कि कहीं ना कहीं एक नए चेहरे की तलाश शहर के निवासी कर रहे हैं बस अगर भाजपा मजबूरी ना हो केंद्र में मोदी जरूरी ना हो जैसी परिस्थितियों ना बने तो इन नेताओं का चुनाव जीतना मुश्किल है किंतु ये भी सच है देश के विकास के लिए लोग अपनी इच्छाओं/ समस्याओं को रोक कर मोदी के लिए एक साथ खड़े भी नजर आते हैं ।
एनसीआर खबर में चल रहे सर्वे में अभी एक दिन और बचा है अगर आपने भी अपने विचार और वोट इसमें नहीं दिया है तो आप नीचे दिए लिंक पर जाकर कर सकते हैं
महापोल : ग्रेनो वेस्ट में फ्लैट बायर्स की रजिस्ट्री और मेट्रो लाने के लिए आपको लोकसभा के किस संभावित प्रत्याशी से उम्मीद हैं #NCRKhabar #PeopleVoice #KyaHuaMetroKaWada #KabAayegiMetroInGrenoWest @dr_maheshsharma @nawabsnagar @rajkumarbhatisp @BNSinghIAS
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) November 27, 2023