1 वर्ष पहले नोएडा के जलवायु विहार में नाले की दीवार गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई थी । अब इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने प्राधिकरण में तैनात डीएम श्रीपाल भाटी को सस्पेंड कर दिया है इसके बाद नोएडा प्राधिकरण में हलचल मच गई है।
आपको बता दें कि बीते वर्ष नोएडा प्राधिकरण की ओर से जलवायु विहार में एक नल का निर्माण कराया जा रहा था इस दौरान खुदाई के चलते जलवायु विहार की दीवार गिर गई थी जिसमें चार मजदूरों की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद आसु मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित की गई थी समिति ने इस प्रकरण में कंपनी के अलावा वर्ष सर्किल टू की टीम को भी दोषी माना था जिस पर अब औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कार्यवाही करते हुए डीएम श्रीपाल भाटी को सस्पेंड कर दिया है
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।