2024 के लोकसभा चावन को लेकर उत्तर प्रदेश में प्रमुख विपक्ष के तौर पर अपनी पहचान कायम रखना के लिए समाजवादी पार्टी ने कमर कस ली है । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने अपने भतीजे और सपा मुखिया अखिलेश यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। सपा नेता शिवपाल यादव ने बताया कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव कन्नौज सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और उनके चुनाव प्रचार के लिए हम वोट मांगेंगे। शिवपाल यादव ने आने वाले लोकसभा लोकसभा चुनाव में इंडिया ( I*N*D*I*A) गठबंधन और PDA मिलकर बीजेपी को हराने का भी दावा किया ।
स्मरण रहे कि कन्नौज लोकसभा सीट से इस समय भाजपा के सुब्रत पाठक सांसद हैं उन्होंने 2019 के चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव को हराया था I इससे पहले इस सीट पर समाजवादी पार्टी का दबदबा रहा है । ऐसे में अखिलेश यादव का कन्नौज से उतरना इस सीट को वापस हासिल करना रहेगा। 2024 को लेकर आ रहे तमाम सर्वे में अभी तक भारतीय जनता पार्टी को 70 से 73 सीटों तक के दावे किए जा रहे हैं जबकि समाजवादी पार्टी के लिए तीन से चार सीटों का दावा किया जा रहा है ऐसे में बड़ा प्रश्न यह रहेगा की क्या आजमगढ़ की जगह कन्नौज से चुनाव लड़ना अखिलेश यादव के लिए मास्टर स्ट्रोक कहलायेगा या फिर यह एक बड़ी भूल साबित होगी