Vivek Bindra: मोटिवेशनल स्पीकर की गिरफ्तारी कब? 15 दिन बाद पुलिस खाली हाथ, विवेक बिंद्रा सोशल मीडिया पर सक्रिय

NCR Khabar Internet Desk
3 Min Read

पत्नी से मारपीट प्रकरण में मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा को नोएडा पुलिस 15 दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर रही है इस बात को लेकर लगातार अब नोएडा पुलिस की कार्यवाही पर प्रश्न उठने लगे हैं जानकारी के अनुसार पत्नी से मारपीट में आरोपी होने के बावजूद विवेक बिंद्रा सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं फरीदाबाद में मोटिवेशनल स्पीच भी दे रहे हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर नोएडा पुलिस की कार्यवाही और जांच की दिशा को लेकर प्रश्न उठने लगे हैं लोगों ने मोटिवेशनल स्पीकर के प्रभुत्व को लेकर पुलिस पर जांच में देरी के आरोप लगाए है ।

14 दिसंबर को नोएडा के थाने में केस दर्ज के बावजूद विवेक सेक्टर-12 में आयोजित विजयंता नाम के कार्यक्रम में बतौर अतिथि 16 दिसंबर को आया था। कार्यक्रम को हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल्स कॉन्फ्रेंस की तरफ से आयोजित किया गया था। हजारों की संख्या में मौजूद स्कूली बच्चों को बिंद्रा ने प्रेरणादायी किस्से भी सुनाए थे। कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री व कई विधायक भी मौजूद रहे थे।

स्मरण रहे की 14 दिसंबर को गाजियाबाद निवासी वैभव ने कोतवाली सेक्टर 126 में रहने वाले अपने बहनोई विवेक बिंद्रा के खिलाफ बहन के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था शिकायत के अनुसार 6 दिसंबर को बिंद्रा और यानी का की शादी के बाद दोनों नोएडा के सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा वेस्ट रेजीडेंसी में रहने लगे थे जिसमें बीच बचाव के लिए आने वाली यानी का को विवेक ने कमरे में बंद कर दिया और उनकी पिटाई कर दी। शिकायत के बाद पुलिस ने समिति से कुछ सीसीटीवी फुटेज भी लिए जिसमें विवेक अपनी पत्नी के साथ दिखाई दे रहा है डीपी हरिश्चंद्र के अनुसार पुलिस साक्ष्य संकलन के बाद आगे की कार्यवाही करेगी फिलहाल प्रकरण की जांच जारी है

- Advertisement -
Ad image

पहली पत्नी से तलाक के लिए विवेक बिंद्रा को देने पड़े थे 25 करोड़ रुपये

इससे पहले मोटिवेशनल स्पीकर और बड़ा बाजार डॉट कॉम के फाउंडर विवेक बिंद्रा को पहली पत्नी से तलाक लेने से पहले भरण पोषण के लिए 25 करोड़ रुपये देने पड़े थे। फरीदाबाद के सूरजकुंड रोड स्थित ओमेक्स हाइट सोसाइटी में रहने वाली गीतिका बिंद्रा (पहली पत्नी) ने विवेक बिंद्रा की मारपीट, दहेज की मांग और अन्य शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर अदालत का दरवाजा खटखटाया था। साल 2018 में गीतिका ने फरीदाबाद की अदालत में अपने व दो बच्चों के भरण पोषण के लिए विवेक से खर्चा मांगने की गुहार लगाई थी। 

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है