main news

मुद्दा: पैसे वाले बिल्डर का अतिक्रमण प्राधिकरण को क्यों नहीं दिखता, ग्रेनो वेस्ट में अतिक्रमण हटाने के सोशल मीडिया पोस्ट पर ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह से पूछ बैठे लोग

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में नए नियुक्त हुए ओएसडी इंदु प्रकाश को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अतिक्रमण हटाने के फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद तमाम आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है लोगों ने प्रति उत्तर में प्रश्न करते हुए कहा कि पैसे वाले लोगों का अतिक्रमण प्राधिकरण कब हटाएगा ?

screenshot 2023 12 30 15 34 50 60 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb7343241760280380563

दरअसल अतिक्रमण हटाने के वीडियो को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने पोस्ट करते हुए लिखा था “अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू “जिसके बाद आशीष नामक यूजर ने उनसे पूछा और लिखा कि पैसे वालों का अतिक्रमण हटाने का आदेश नहीं मिला क्या??
Ecomart, ecovillage1 की ये तस्वीरें ब्यान करती हैं कि पैसा किसी की तो जेब गरम कर रहा है??

screenshot 2023 12 30 15 35 57 79 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb7806352341657820511

वहीं कई यूजर्स ने इसे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा की गई अच्छी कार्यवाही भी बताया है और उसकी तारीफ भी की है

screenshot 2023 12 30 15 38 27 47 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb2221604112682997142

क्या है ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिल्डर के अतिक्रमण का मुद्दा ?

दरअसल लोगो का आरोप है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रेजिडेंशियल और कमर्शियल दोनों ही जगह बिल्डर ने अधिकारियों की मदद से अतिक्रमण कर रखा है । ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के बाहर बने मार्केट में जहां बिल्डर ने दुकान बनाने के बाद अवैध किओस्क 20-20 हजार रुपए किराए पर लोगों को दे रखे हैं वही यहां बने कमर्शियल मॉल के आगे की सर्विस लेन और ग्रीन बेल्ट पर बिल्डरों का अवैध कब्जा है।

ग्रुप हाउसिंग में लोगों ने शिकायत की है की अधिकतर सोसाइटियों के बाहर बिल्डर ने अवैध कियोस्क लगवा दिए हैं जिसके चलते मार्केट की स्थिति और खराब हो गई है इन कियोस्क में आवारा किस्म के लोग घूमते रहते हैं और यहां रहने वाले महिलाओं और बच्चों के लिए पर बुरी नजर रखते हैं ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर एक स्थित कई सोसाइटियों में इस तरीके के कियोस्क रखे गए हैं जिनमें इको विलेज वन, अरिहंत आर्डन, हवेलिया वैलेंसिया, ट्रिडेंट एंबेसी, पैरामाउंट इमोशंस की शिकायत लोगों द्वारा की गई है ।

लोगों का कहना है कि कई बार शिकायतों के बावजूद यह कियोस्क ऐसे ही चलते रहते हैं कभी कभार इन पर कार्यवाही की जाती है इनके अलावा इन सोसाइटियों के पीछे बने गांव में भी अवैध कांप्लेक्स खड़े हो गए हैं और उन में भी इस तरीके के कियोस्क देखे जा रहे हैं।

वही सेक्टर 1 में गोल्डन आई मॉल पर लोगों ने सड़क के साथ बनी ग्रीन बेल्ट को ही कब्जाने के आरोप लगा दिए हैं लोगों के अनुसार माल की एंट्री 130 मीटर पर खोलने के कारण इस जगह हमेशा जाम लगा रहता है और एक्सीडेंट होने का खतरा भी बना रहता है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने एनसीआर खबर को बताया कि गोल्डन आई मॉल के आगे ग्रीन बेल्ट देने के लिए प्राधिकरण के अधिकारियों ने प्लानिंग स्तर पर गड़बड़ी की हुई है जिसके कारण सर्विस लेन को माल के शुरू होने से पहले ही रोक दिया गया और सर्विस लेन की जगह पर ग्रीन बेल्ट बनाकर माल को में रोड पर लाने का अनाधिकृत एडवांटेज दे दिया गया है और बाद में माल के बिल्डर ने ग्रीन बेल्ट में कई एंट्री बना दी हैं और बाकी हिस्से में भी अवैध निर्माण कर रहा है

img202312291608288988259862489507315
गोल्डन आई मॉल के आगे बनी ग्रीन बेल्ट में होता निर्माण

वहीं शहर में बने एक अन्य माल पीकेएस मॉल और अर्बनिया बिल्डर पर भी लोगों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने सर्विस लेन को ही ग्रीन माल के फ्लोर के बराबर ऊंचा उठाकर कब्जा लिया है जिसके कारण ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे वह सर्विस लेन इस माल का एक हिस्सा है इसके साथ ही फुटपाथ के हिस्से पर आर्टिफिशियल घास लगाकर उसको डेकोरेटिव बना दिया गया है जिससे आम आदमी वहां आने की हिम्मत ही ना करें।

20231230 1605498016994871907697294
पीकेएस माल के सामने सर्विस रोड पर अतिक्रमण बिल्डर ने बिछाई ग्रीन घास

एनसीआर खबर की जांच में यह भी पता लगा कि चार मूर्ति किसान चौक से शुरू कर एक मूर्ति चौक तक बने इन मॉलों में अधिकतर बिल्डरों ने माल के साथ लगी सर्विस लेन के रखरखाव के नाम पर यह अतिक्रमण अंजाम दिया है । ऐसा नहीं है कि प्राधिकरण के अधिकारियों तक यह बातें पहुंचती नहीं है किंतु लोगों के आरोप हैं कि पैसा ले देकर इन सब बातों को नजरअंदाज कर दिया जाता है ।ऐसे में ग्रेनो प्राधिकरण में ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह क्या वाकई इन सभी मामलों पर बिल्डर के अतिक्रमण को हटा पाएंगे या फिर यह सब बातें सोशल मीडिया पर लोगों की हताशा बनकर ही रह जाएगी यह आने वाला समय बताएगा।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

NCRKhabar Mobile Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button