भारतीय जनता पार्टी में नोएडा से वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश में पूर्व मंत्री रहे नवाब सिंह नागर को पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सहारनपुर लोकसभा प्रभारी की जिम्मेदारी दी है । नवाब सिंह नगर को लोकसभा चुनाव का प्रभारी बनाए जाने पर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
नवाब सिंह नगर नोएडा के वरिष्ठ भाजपा नेताओं में से एक हैंI 1980 में भाजपा का गठन हुआ था, तब नोएडा के प्रथम मण्डल अध्यक्ष का दायित्व दिया गया था। पार्टी ने उन्हें नोएडा विधानसभा से दो बार टिकट देकर विधायक बनाया है साथ ही उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार में सिंचाई मंत्री भी बनाया गया था। वर्तमान में गौतम बुद्ध नगर से एक बार फिर से लोकसभा प्रत्याशी के लिए भी तैयारी कर रहे हैं
22 जनवरी को श्री राम मंदिर के उद्घाटन पर राम मंदिर आंदोलन को याद करते हुए एनसीआर खबर से एक विशेष बातचीत में नवाब सिंह नागर ने बताया था कि राम मंदिर के आंदोलन के दौरान नोएडा से भी भाजपा नेताओं ने अयोध्या जाने का प्रयास किया था जिसमें उन्हें यहां पर पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था । तब नवाब सिंह नगर पार्टी में मंडल अध्यक्ष थे और टेलीफोन एक्सचेंज के पास से होकर अयोध्या की ओर जाने की तैयारी कर रहे थे यही से उन्हें 14 अन्य नेताओं के साथ 15 दिन तक जेल में रहना पड़ा था ।