ग्रेटर नोएडा मैं आरडब्ल्यूए के चुनाव को लेकर दो पक्षों में लड़ाई और मारपीट के समाचार से लोग हैरान है जानकारी के अनुसार चावन को लेकर एक पक्ष में दूसरे पक्ष के व्यक्ति का दांत तोड़ दिया।
बीटा 2 थाना क्षेत्र के सेक्टर पी-4 सोसाइटी में RWA अध्यक्ष हरेंद्र नागर के ऊपर सुधांशु,नीरज वा अन्य लोगो ने RWA अध्यक्ष पर जानलेवा हमला किया है । दोनों पक्षों के बीच RWA अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर पूर्व से विवाद बताया जा रहा है।
आरोप है कि एक ग्रेटर नोएडा के आरएसएस नेता लगातार बीटा 2 के कोतवाली पुलिस पर उल्टा जबरदस्ती मुकदमा लिखवाने को लेकर दबाव बना रहे है । घटनाक्रम के अनुसार हुई हाथापाई में पीड़ित हरेंद्र के मुंह पर ज्यादा चोट आने के कारण मुंह के दांत तक टूट कर गिर गए । फिलहाल बीटा 2 थाना प्रभारी ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है लेकिन आरएसएस तथाकथित दबंग नेता ग्रेटर नोएडा थाना बीटा पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाते नजर आ रहे है।