दादरी में पुलिस ने किया नकली टाटा नकली नमक व चाय बेचने वाले को गिरफ्तार

NCRKhabar Mobile Desk
2 Min Read

दादरी में अगर आप चाय और नमक टाटा का समझ के खरीद रहे हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि दादरी पुलिस ने दादरी में नमक और चाय को टाटा कंपनी कर रहा है पर मैं भरकर बेचने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार नकली नमक व चाय को टाटा कम्पनी के रेपर मे भरकर बेचने वाले शातिर अभियुक्त तरुण जैन उर्फ तन्नु पुत्र राम जैन को रेलवे रोड दादरी से गिरफ्तार किया गया है।

- Advertisement -
Ad image

अभियुक्त के कब्जे से टाटा टी प्रीमियम के 12 कट्टे (खुले), टाटा नमक के 45 कट्टे (सील), टाटा नमक के 10 कट्टे (खुले) व टाटा टी प्रीमियम की खाली पैकिंग वाली 1490 पन्नी, टाटा नमक की खाली पैकिंग वाली 250 पन्नी, 01 मशीन सिलाई वाली, 01 मशीन पैकेट सील करने वाली, 01 मशीन वेट करने वाली व 01 टाटा ऐस गाड़ी रजि0 नं0 यूपी-16-ईटी 7290 बरामद की है

पुलिस के अनुसार अभियुक्त द्वारा नकली नमक व चाय को टाटा कम्पनी के रेपर मे भरकर बेचने की शिकायत मिली थी जिसके बाद उसको गिरफ्तार किया गया है

- Advertisement -
Ad image

ऐसे करें पहचान

टाटा कंपनी के विजिलेंस टीम के मैनेजर अजय देशवाल ने मार्केट में नकली और असली टाटा नमक की पहचान कैसे करे बताया। इसके बारे उन्होंने बताया कि असली टाटा नमक का रेपर नकली नमक के रेपर से पतला रहता है। असली नमक का पैकेट बिल्कुल सफेद रंग का होगा, जबकि नकली नमक हल्का पीला रंग दिखेगा। इसके साथ ही असली नमक छूने में पतला और नकली नमक, असली नमक से मोटे में होगा। असली नमक की पहचान पैकेट पर दिए बार कोड से भी पता कर सकते है। वहीं असली टाटा चाय पत्ती के बारे में उन्होंने बताया कि असली टाटा चाय की पैकिंग के बाहर बीच की लाइन सिल्वर दिखेगी और नकली पैकिंग में हरे रंग की लाइन में दिखेगी। इसके अलावा असली पैकेट पर दिए टाटा कंपनी के बार कोड के जरिए भी ग्राहक पहचान कर सकते है।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है