ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर 1 स्थित कई सोसाइटियों अरिहंत अंबर एआईजी रॉयल और एस डिवेनो के निवासियों को उनके आगे की टूटी सड़क बनने का इंतजार है । तमाम इन सड़कों के गधों को लेकर अपनी व्यथा सोशल मीडिया पर लिख चुके हैं सोशल मीडिया पर अरिहंत अंबर के रहने वाले निवासी अमित गुप्ता ने लिखा कि अरिहंत अंबर, aig रॉयल, फ्लोरा हेरिटेज और नजदीकी सोसायटी और गावों के लोगों को रोज टूटी सड़क से गुजरना पड़ता है। धूल मिट्टी की वजह से बच्चो और बुजुर्गों का स्वास्थ्य खराब। क्या अब सड़को पर उतरना पड़ेगा?
एनसीआर खबर से बातचीत में अरिहंत अंबर सोसाइटी के AOA अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि बीते 1 साल से वह सड़को की समस्या को लेकर लगातार प्राधिकरण के चक्कर काट रहे हैं। वही समस्या को लेकर स्थानीय सांसद डा महेश शर्मा और स्थानीय दादरी विधायक के पास समस्या को लेकर जाने के प्रश्न पर अमित चुप्पी साध जाते हैं शायद वह लेकर गए हो किंतु काम न होने की दशा में उसको बताना भी नहीं चाहते है । शायद इसीलिए सब तरफ से हार कर वह सोशल मीडिया पर सड़कों पर उतरने की बात कहते हैं
ऐसे में लोगो की शिकायत और परेशानी कुछ भी हो किंतु यहां की सड़के अब लोकसभा चुनाव के बाद ही बनेगी । फिलहाल यहां सड़कों में हुई गढ्ढों को भरा जाएगा।
प्राधिकरण के सूत्रों की माने तो ग्रेप के नियमों के चलते इन सड़कों पर कार्य नहीं हो सका था अब ग्रेप के नियमों में डील के बाद सबसे पहले यहां के गढ्ढों को भरा जाएगा और सर्दी का मौसम समाप्त होने के बाद ही यहां पर सड़के बनने शुरू होगी ऐसे में यह माना जाना सकता है कि आने वाले महीनो में सर्दी समाप्त होते ही लोकसभा के चुनाव शुरू हो जाने के कारण शायद यह सड़क आप लोकसभा चुनाव के बाद ही बन पाएंगी । तब तक लोगों को अगर प्राधिकरण द्वारा हफ्ते भर में भी गड्ढे भर दिए गए तो उसी से काम चलाना पड़ेगा ।