कैलेंडर बदला है एनसीआर खबर नही, समाचारों का तेवर और कलेवर वही रहेगा : नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाओ के साथ जानिए कौन रहे वर्ष 2023 के चर्चित चेहरे

आशु भटनागर
8 Min Read

सभी सुधी पाठकों को एनसीआर खबर की पूरी टीम के ओर से नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं आपको बताते हुए हमें हर्ष हो रहा है कि इस जनवरी की 17 तारीख को एनसीआर खबर अपना 14 वे वर्ष में प्रवेश कर रहा है । कहने को वर्ष का बदलना एक कैलेंडर बदलने भर है ऐसे में एनसीआर खबर की टीम अपने पाठको से यह हमेशा वादा करती रही है कि कैलेंडर बदलने से एनसीआर खबर की समाचारों के प्रति प्रतिबद्धता तेवर और कलेवर नहीं बदलता हैI किंतु 14 वर्ष में प्रवेश के साथ कुछ नई जिम्मेदारियां समाज के प्रति जरूर आती जाती हैं और आपको इस माह से एनसीआर खबर के समाचारों में इसका प्रतिबिंब दिखाई देने लगेगा ।

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image

15वे वर्ष में प्रवेश के साथ ही एनसीआर खबर एक नया प्रयोग भी करने जा रहा है। हर साल एनसीआर खबर एक स्मारिका/ स्पेशल एडिशन जनवरी में प्रकाशित करेगा । इस स्मारिका पत्रिका के प्रथम प्रकाशन लिए तैयारी शुरू की जा चुकी हैं इसमें अपने लेख विज्ञापन शुभकामनाएं देने के लिए आप 17 जनवरी तक हमें 9654531723 पर भी संपर्क कर सकते हैं । इसके साथ ही यूट्यूब चैनल पर परिचर्चा के साथ समाचारों के विश्लेषण और कुछ अन्य विशेष कार्यक्रम भी आरंभ होने जा रहे हैं जिनकी जानकारी समय-समय पर दी जाती रहेगी।

नव वर्ष के साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारी और राजनीति पर एनसीआर खबर की नेक दृष्टि वैसे ही बनी रहेगी हमारे कॉलमनिस्ट के लेख आपको इस पर और ज्यादा मिलेंगे जनवरी में ही भगवान श्री राम का नव्य, भव्य और दिव्य मंदिर बनाकर रेडी हो जाएगा उससे संबंधित कई जानकारियां इस पूरे माह हम आपको देते रहेंगे।

वर्ष 2023 मे कई ऐसे चेहरे रहे जिन पर लगातार चर्चाएं होती रही ओर आज उनका आंकलन एनसीआर खबर की समपादकीय टीम ने किया हैI वर्ष भर चर्चा मे रहे चेहरो मे सर्व प्रथम पुलिस जिले की कानून व्वस्था को लगते मजबूत कर प्रदेश में प्रथम स्थान पाती रही कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, किसानों के 116 दिन पुराने आंदोलन को समाप्त करवाने वाले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि एन जी, किसान आंदोलन कर अपनी सारी मांगे मनवा कर चर्चा में आए किसान नेता रुपेश वर्मा, एक डॉक्टर के साथ रोड रेज में मार पिटाई करवा अपनी मर्यादा खोकर विवाद में आए प्रख्यात कवि कुमार विश्वास, फ्लैट रजिस्ट्री और मेट्रो पर सांसद विधायकों की उदासीनता के कारण जनसमर्थन से नायक बने नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार, गौतम बुध नगर लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए वर्तमान सांसद डा महेश शर्मा को पहली बार टिकट कटने का डर महसूस करवाने वाले पूर्व जिला अधिकारी बी एन सिंह, गौतम बुध नगर सीट पर सबसे लोकप्रिय जननेता बने पूर्व मंत्री ओर भाजपा नेता नबाब सिंह नागर,जिले में एक समय बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री से लेकर श्री रामभद्राचार्य तक हो रही कथाओं में विवादो को सुलझाने की धुरी बनने वाले जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, समाज हित में मांग उठाने वाले और समाज के दुश्मनों से पिटने के बाबजूद पुलिस पर एफआईआर ना लिखने के आरोप लगाने वाले एक्टिविस्ट नरेश नौटियाल, सेक्टर 11 के चुनाव में कई वर्षों से चुनाव न करा रही आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के खिलाफ आवाज बनकर और पहली बार अध्यक्ष पद जीती पत्रकार और महिला समाजसेवी अंजना भागी, फोनरवा जैसी संस्था के चुनावो में अनियमियतों के खिलाफ आवाज उठाकर उसके चुनाव को स्थगित कराकर नए सिरे से करने के लिए जुटे रहे पूर्व सचिव राजीव चौधरी, भाजपा में सांसद और विधायक के बीच गुटबाजी के तमाम बड़े दावेदारों को पछाड़कर सबसे पीछे दिखाई देने वाले भाजपा गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी, पूरे वर्ष मुख्यमंत्री से लेकर सांसदों और आखिर में भाजपा के टिकट मांग रहे दावेदारों के बीच अपनी पहचान और उपस्थिति दर्ज कराते सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर रवि भदोरिया, भाजपा में तेजी से अपनी पहचान बनाती महिला उपाध्यक्ष और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ज्योत्सना सिंह, वर्ष भर मेनका गांधी जैसी ताकतवर सांसद के प्रभाव के बाबजूद कुत्तों के आतंक के खिलाफ खड़े होने वाले सरदार जोगिंदर सिंह, दादरी नगरपालिका चुनाव में भाजपा से विद्रोह कर हीरो और फिर दबाव और लालच के आरोपों से जीरो बनने वाले जगभूषण गर्ग, पत्नी के आरोपों के कारण नटवरलाल जैसे विशेषणों से पुलिस और कोर्ट से लेकर मीडिया और सोशल मीडिया तक विवादो में आए और मध्य प्रदेश चुनावो में भाजपा आईटी सेल के लिए टीम आउटसोर्स करने वाले आईटी उद्यमी सौरभ सिंह, दूसरी शादी के महज कुछ दिन बाद पत्नी के साथ हाथापाई के आरोपी होने के कारण चर्चा में आए प्रसिद्ध यूट्यूबर डा विवेक बिंद्रा,बायर्स के साथ चीटिंग के आरोप में जेल जाने वाले बिल्डर आरके अरोड़ा, करोड़ों रुपये की टैक्स हेराफेरी और अनएकाउंटेंट ट्रांजेक्शन  का आरोप मे आयकर विभाग के छापो के बाद चर्चा मे रहे यथार्थ अस्पताल के सीएमडी डाअजय त्यागी, एबीईएस कालेज मे जय श्री राम के उद्बोधन कर रहे छात्र का विरोध कर मंच से उतारने ओर जनाक्रोश के बाद निलंबित होने वाली दो महिला प्रोफेसर श्वेता शर्मा और ममता गौतम ओर एक NGO द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन के बाद साँपो की तस्करी के आरोप मे चर्चा मे आए यूट्यूबर  एल्विश यादव आदि प्रमुख रहे ।

2024 के लिए भी एनसीआर खबर सभी घटनाओं पर प्रमुख रूप से अपनी नेक दृष्टि लगाए रखेगा इस वर्ष भी कई लोगों के चर्चित और प्रभावी होने का आकलन आरंभिक तौर पर हमारे पास है उसमें गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से टिकट कटने के लिए लगातार चर्चा में आ रहे वर्तमान सांसद डॉ महेश शर्मा उनके टिकट के स्थान पर लगातार अपना दावा मजबूत कर रहे पूर्व जिलाधिकारी बी एन सिंह, मेट्रो और फ्लैट रजिस्ट्री की मांग को लेकर लोगों के बीच सांसद पद के प्रत्याशी बनाए जाने की मांग से बने लोकनायक अभिषेक कुमार, गाजियाबाद में वर्तमान लोकसभा सांसद वी के सिंह के स्थान पर टिकट के दावेदारीकी चर्चा मे आ रहे अरुण सिंह आदि प्रमुख रहेंगे ।

इनके अलावा भी कुछ ऐसे नाम होंगे जो अभी भले ही दिखाई ना दे रहे हो किंतु वर्ष के मध्य या उत्तरार्ध में सामने निकल कर आएंगे ।

- Advertisement -
Ad image

ऐसे में एक बार फिर से नई उमंग नई संभावनाओं नए विचारों के साथ आ रहे इस नव वर्ष की आपको पुनः शुभकामनाएं नव वर्ष के आरंभ में ही अयोध्या में बन रहे भाव और दिव्य श्री राम मंदिर के लोकार्पण के साथ ही मंगल कामनाएं

आपका
आशु भटनागर
संपादक, एनसीआर खबर

img 20231206 wa001412254639196331635555
Share This Article
आशु भटनागर बीते 15 वर्षो से राजनतिक विश्लेषक के तोर पर सक्रिय हैं साथ ही दिल्ली एनसीआर की स्थानीय राजनीति को कवर करते रहे है I वर्तमान मे एनसीआर खबर के संपादक है I उनको आप एनसीआर खबर के prime time पर भी चर्चा मे सुन सकते है I Twitter : https://twitter.com/ashubhatnaagar हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(रु999) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे