स्कुल बसों की अवैध पार्किंग पर बोले प्राधिकरण के अधिकारी, कार्रवाई होगी और ज़रूर होगी

superadminncrkhabar
4 Min Read

सड़क और ग्रीन बेल्ट जनता के चलने के लिए है न कि स्कूलों की पार्किंग के लिए, कार्रवाई होगी और ज़रूर होगी । यह दावा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने सोशल मीडिया पर लोगों की शिकायत के बाद किया है।

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image

सोशल मीडिया पर लोटस वैली स्कूल के सामने खड़ी बसों के फोटो को डालते हुए इंदु प्रकाश सिंह ने स्पष्ट तौर पर स्कूलों के आगे सर्विस लेन और सड़क को घेर कर अपनी बसें खड़ी करने वाले स्कूलों के खिलाफ चेतावनी देने की बात की है।

स्कूलों के साथ साथ प्राधिकरण के बाहर, अस्पतालों के बाहर, सरकारी कार्यालयों के बाहर भी जो सड़कें है वो भी चलने के लिए है ना की पार्किंग के लिए, उन जगहों पर भी कार्रवाई की ज़रूरत है।

अभिषेक कुमार अध्यक्ष नेफोवा

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में कई बड़े-बड़े स्कूलों में अपने स्कूलों द्वारा उनके आगे की ग्रीन बेल्ट सर्विस लेन पर बसें खरीदने खड़े करने की शिकायत है आती रहती हैं । सोशल मीडिया पर तमाम लोग इन स्कूलों के खिलाफ शिकायतें करते रहते हैं इसी क्रम में इंदु प्रकाश सिंह ने लोटस वैली स्कूल के शिकायत आने के बाद एक्शन लेने की बात की है।

रोज हर स्कुल के बाहर लगती है सुबह शाम 1-1 घन्टा… कुछ बड़े स्कूलों तो रोड barricade रखते है, उनके guards खड़े होते है।
कुछ होगा लगता तो नहीं।

कल्पना झझरिया निवासी

ट्वीट के बाद लोगो ने एनसीआर खबर को बताया कि इसी तरह सेक्टर 3 स्थित एस्टर पब्लिक स्कूल की बसों के सड़कों पर खड़े होने की शिकायतें प्राधिकरण से की गई है, किंतु ना जाने किस दबाव में अब तक उसे पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।

- Advertisement -
Ad image

प्राधिकरण ने आंखे बंद कर ली है, सेक्टर 3 में तो एस्टर स्कूल द्वारा घोर अतिक्रमण है।
नियम के विरुद्ध सोसायटी के अंदर गेट खोलना।
ग्रीन बेल्ट को अपनी बाउंड्री में ले लेना
पटरी और ग्रीन बेल्ट पे सीमेंटेड फ्लोरिंग करा के बस पार्किंग बनाना इत्यादि।

रितेश निवासी ग्रेनो वेस्ट

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई स्कूलों के बारे में ऐसी शिकायते एनसीआर खबर को मिली है। प्राधिकरण के साइट कार्यालय के पास बने रेयान स्कूल की बसें भी छुट्टी के समय सड़को पर ही दिखाई देती है ।

रोचक तथ्य यह भी है कि कई नामी स्कूल छुट्टी के बाद अपनी बसों को में सड़क के किनारे या फिर किसी ऐसे प्रॉमिनेंट स्थान पर भी खड़ा करवा देते हैं जिससे उनके स्कूलों का विज्ञापन भी होता रहता है ।

बेतरतीब ढंग से शहर को बसा दिया गया,बिना प्लानिंग के प्लॉट अलाट किए गए और पार्किंग के लिए जगह आप लोगों ने जगह चिन्हित किया नही। वैसे पूरे ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिल्डर एवं मॉल ने सड़कों का अतिक्रमण कर रखा है पर आपकी नजर उस पर तो जाएगी नहीं.

दीपांकर कुमार निवासी ग्रेटर नोएडा वेस्ट

फिलहाल ट्वीट के बाद लोगो का कहना है कि अब ऐसे में देखने वाली बात यह रहेगी कि क्या ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश कार्यवाही करने की अपनी बात पर कायम रहेंगे या फिर बीते दिनों अतिक्रमण के मामले पर मुखर होने के बाद बिल्डर माफिया के दबाव में शांत होने जैसी किसी घटना की पुनरावृत्ति होगी।

Share This Article