दिनांक 23 फरवरी से 29 फरवरी तक बिजली से जुड़ी समस्याओं के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अभियंताओं ने उपभोक्ताओं के साथ वार्ता की और विभाग द्वार प्राप्त होने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में बातचीत की व उनकी समस्याओं को दूर कराने का आश्वासन दिया। इसके अलावा सेक्टरों में आरडब्ल्यूए पदाधिकरियों से भी मुलाकात की। अभियंताओं ने सेक्टर-15, सेक्टर-19, सेक्टर-21, सेक्टर-58, सेक्टर-64, सेक्टर-70 में समस्याओं को जानने के साथ ऑनलाइन सुविधाओं के विषय में भी बताया।
