प्रसिद्ध राम कथा वाचक रामभद्राचार्य महाराज की अचानक तबीयत खराब हो गईI उन्हें आगरा के पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैI रामभद्राचार्य महाराज आगरा हाथरस के लाडपुर गांव में 25 जनवरी से राम कथा कर रहे थे. इस दौरान उन्हें निमोनिया की शिकायत हुई और इलाज के लिए आगरा पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गयाI जहां पर डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैंI
हालांकि रामभद्राचार्य महाराज की अब हालत स्थिर बताई जा रही हैI आयोजन कर्ताओं की माने तो उन्हें हाथरस में कथा वाचन के दौरान सुबह सांस लेने में दिक्कत होने पर भर्ती कराया गया थाI