लोकसभा चुनाव से पहले योगी मंत्रिमंडल में रालोद के ये दो विधायक बनेंगे मंत्री

superadminncrkhabar
2 Min Read

राष्ट्रीय लोकदल के दो विधायक योगी मंत्रिमंडल में शामिल जल्द होंगे। रालोद के मदन भैया, प्रसन्न चौधरी, अशरफ अली या राजपाल बालियान मंत्री बन सकते हैं।

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image

प्रधानमंत्री मोदी से जयंत सिंह की मुलाकात जल्द होगी।  इसके बाद रालोद के एनडीए में शामिल होने की भाजपा औपचारिक घोषणा करेगी। घोषणा के बाद ही प्रदेश की योगी सरकार में रालोद के दो विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा।

- Advertisement -
Ad image

बुधवार को जयंत चौधरी ने पार्टी के सभी नौ विधायकों को दिल्ली बुलाया  राजपाल बालियान बुढ़ाना, अनिल कुमार पुरकाजी, चंदन चौहान मीरापुर, मदन भैया खतौली, प्रसन्न चौधरी शामली, अशरफ अली थाना भवन, गुलाम मोहम्मद सिवाल खास, डॉक्टर अजय कुमार छपरौली, प्रदीप गुड्डू सादाबाद को दिल्ली बुलाया और उनके साथ बैठकर पार्टी की आगामी रणनीति पर बातचीत की ।

यहीं पर दो मंत्रियों के लिए नाम पर चर्चा हुई यह माना जा रहा है कि जाट मुस्लिम समीकरण बनाए रखने के लिए अशरफ अली को मंत्री बनाया जा सकता है प्रसन्न चौधरी राजपाल बालियान और मदन भैया में से किसी एक को बनाया जा सकता है किंतु यदि योगी सरकार उसके लिए तैयार नहीं हुई तो शायद सिद्दीकी को राज्यसभा भेजा सकता है । ऐसे में प्रसन्न चौधरी राजपाल बालियान और मदन भैया में से किन्ही दो की किस्मत चमक सकती है

- Advertisement -
Ad image
Share This Article