भारतीय जनता पार्टी से वरुण गांधी की यात्रा और पूर्ण होती नजर आ रही है पर क्या वरुण गांधी का हश्र भी भारतीय जनता पार्टी शत्रुघ्न सिन्हा की तरह ही करने जा रही है यह प्रश्न अब इसलिए उठ रहा है क्योंकि भाजपा वरुण गांधी को पहले निकलेगी या वरुण गांधी भाजपा को पहले छोड़ देंगे के प्रश्न के बीच वरुण गांधी ने एक कदम आगे बढ़ा दिया है जानकारों की माने तो वरुण गांधी ने नामांकन भरने के लिए चार सेट खरीदे हैं और मीडिया में चल रही सूचनाओं के अनुसार अब वरुण गांधी निर्दलीय या फिर समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं ।
यद्यपि इन सूचनाओं के पोस्ट होने की संभावना अभी पूर्ण नहीं है किंतु अब यह माना जा रहा है कि वरुण गांधी ने यह मान लिया है कि भाजपा उनके टिकट पर दिले करती रहेगी इसी वजह से भारतीय जनता पार्टी की लिस्ट जारी होने में देरी लग रही है ऐसे में वरुण गांधी ने चार सेट नामांकन पत्र के खरीद कर अपना कदम भाजपा से अलग होने की ओर बढ़ा दिया है ।
मिल रहे संकेतों से ऐसा होता नजर आ रहा है माना जा रहा है कि आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी वरुण गांधी को पीलीभीत से टिकट देने को लेकर बैठक की है यदि भी क्या वरुण गांधी के टिकट की समाजवादी पार्टी से घोषणा आज या कल में हो जाएगी या फिर अभी समाजवादी पार्टी भी वेट एंड वॉच फॉर्मूले को अपनायेगी I ऐसे में परिणाम भले ही सबको पता हो किंतु तीनों पक्षों के बीच पहले पलक कौन झपकाएगा उसकी प्रतियोगिता शुरू हो गई है ।