गौतम बुध नगर लोक सभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने बड़ा फैसला करते हुए प्रत्याशी बदल दिया है समाजवादी पार्टी द्वारा जारी नई लिस्ट के अनुसार राहुल अवाना को डॉक्टर महेंद्र नागर की जगह प्रत्याशी बनाया गया है एनसीआर खबर ने आपको पहले ही जानकारी दी थी कि इस सीट पर डॉक्टर महेंद्र नागर को लेकर समाजवादी पार्टी में सब कुछ सही नहीं है और स्वयं राहुल अवाना कई दिन से लगातार पार्टी कार्यालय पर मौजूद थे ।
राहुल अवाना नोएडा के असगरपुर गांव के रहने वाले हैं और नोएडा क्षेत्र के गुर्जर समाज में मौजूद अवाना गोत्र से आते हैं । नोएडा सीट पर गुर्जर समाज के भाटी तथा नागर गोत्र का जोर हैI पहली बार अवाना गोत्र के नेता को टिकट मिलने से नए बदलाव का आरम्भ भी माना जा रहा है
राहुल अवाना ने अब से कुछ देर पहले ही एनसीआर खबर को स्वयं फोन करके बताया कि उनका टिकट फाइनल हो चुका है और जल्द ही उसकी सूची जारी होने जा रही है आपको बता दें कि गौतम बुद्ध नगर में डॉ महेंद्र नागर के टिकट को लेकर लगातार कई तरीके की अपडेट आ रहे थे। स्थानीय संगठन के कई नेता लगातार एनसीआर खबर द्वारा दी जा रही जानकारी को अफवाह बताकर टालने में लगे थे।

किंतु गौतम बुध नगर से टिकट बदले जाने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि एनसीआर खबर ने आपको बिल्कुल सही जानकारी दी थीI इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने एक अन्य समाचार पत्र से बातचीत करते हुए यह दावा किया था कि डॉ महेंद्र नागर का टिकट नहीं बदलेगा, ऐसे में अब बड़ा प्रश्न यह है कि नए बदलाव को गौतम बुद्ध नगर पार्टी का संगठन किस तरीके से लेगा। क्या सब कुछ आसानी से स्वीकार कर लिया जाएगा या फिर राहुल अवाना को अभी एक लंबी लड़ाई लड़ना बाकी है।