बुधवार से लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है । ऐसे में पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रमुख विपक्षी दलों के ऊपर सीटों पर टिकट घोषित करने का दबाव बढ़ गया है कई सीटों पर दावेदार ज्यादा होने से जहां भारतीय जनता पार्टी परेशान है तो समाजवादी पार्टी में टिकट की घोषणा के बाद उठे विवाद से घमासान मचा है ।
जानकारी के अनुसार मेरठ से भानु प्रताप सिंह और गौतम बुध नगर से डॉ महेंद्र नागर के टिकट घोषित करने के बाद दोनों ही जगह प्रत्याशियों का विरोध शुरू हो गया और दावेदार लखनऊ जा बैठे । मेरठ में अतुल प्रधान ने प्रत्याशी के बाहरी होने का को मुद्दा बना लिया तो गौतम बुध नगर में युवा नेता राहुल अवाना के समर्थको ने डॉ महेंद्र नगर को कमजोर प्रत्याशी बताते हुए गुर्जरों की पहली पसंद मानने से इनकार कर दिया ।
दोनों ही जगह संगठन के पदाधिकारी और जिला अध्यक्षों ने जहां घोषित प्रत्याशी को सही बताया है वही सोशल मीडिया पर प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है । बदलाव के लिए दावेदारों के समर्थक लखनऊ में अखिलेश यादव से मिल रहे हैं और उन्हें अपनी नाराजगी से अवगत करा रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है की अखिलेश यादव दोनों ही सीटों पर प्रत्याशियों को बदल सकते हैं
वहीं देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने में भी गाजियाबाद मेरठ मुरादाबाद और सहारनपुर सीटों पर पेज फंसा हुआ है गाजियाबाद में वीके सिंह की जबरदस्त दावेदारी को बदलने या फिर उन्हीं को देने के बीच पार्टी में जबरदस्त मंथन चल रहा है ।
पार्टी पर अभी तक अरुण सिंह और अनिल अग्रवाल का नाम सामने आ रहा था किंतु बीते 3 दिन से क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने भी अपनी दावेदारी को बड़ा कर दिया है माना जा रहा है कि सत्येंद्र सिसोदिया के समर्थन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अड़ गए हैं
ऐसे में भाजपा के लिए बीके सिंह के टिकट को जारी रखना बड़ा मुश्किल हो रहा है वही मेरठ सीट पर भी लगातार मुश्किलें आ रही हैं तीन बार के सांसद राजेंद्र अग्रवाल को उम्र के चलते हटाने पर विचार किया जा रहा है तो उनके विकल्प के तौर पर किसको लाया जाए इसी पर मंथन चल रहा है ।
पार्टी सूत्रों के अनुसार सहारनपुर से ब्राह्मण और मुरादाबाद से क्षत्रिय समाज को पार्टी टिकट दे सकती है ऐसे वैश्य समाज से एक प्रत्याशी घोषित किया जाना है अब यह प्रत्याशी मेरठ से घोषित किया जाएगा या फिर वीके सिंह की जगह गाजियाबाद से दे सकते हैं इसको लेकर तमाम दावे किए जा रहे हैं । पार्टी में मंगलवार देर रात तक संसदीय कमेटी की मीटिंग चली है और माना जा रहा है कि आज शाम तक भाजपा अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर सकती है।