मेरठ से लेकर गौतम बुद्ध नगर तक सपा में घमसान, तो मेरठ से गाजियाबाद तक भाजपा के टिकट देना नही हो रहा आसान

NCR Khabar Internet Desk
4 Min Read

बुधवार से लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है । ऐसे में पहले और दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रमुख विपक्षी दलों के ऊपर सीटों पर टिकट घोषित करने का दबाव बढ़ गया है कई सीटों पर दावेदार ज्यादा होने से जहां भारतीय जनता पार्टी परेशान है तो समाजवादी पार्टी में टिकट की घोषणा के बाद उठे विवाद से घमासान मचा है ।

जानकारी के अनुसार मेरठ से भानु प्रताप सिंह और गौतम बुध नगर से डॉ महेंद्र नागर के टिकट घोषित करने के बाद दोनों ही जगह प्रत्याशियों का विरोध शुरू हो गया और दावेदार लखनऊ जा बैठे । मेरठ में अतुल प्रधान ने प्रत्याशी के बाहरी होने का को मुद्दा बना लिया तो गौतम बुध नगर में युवा नेता राहुल अवाना के समर्थको ने डॉ महेंद्र नगर को कमजोर प्रत्याशी बताते हुए गुर्जरों की पहली पसंद मानने से इनकार कर दिया ।

दोनों ही जगह संगठन के पदाधिकारी और जिला अध्यक्षों ने जहां घोषित प्रत्याशी को सही बताया है वही सोशल मीडिया पर प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है । बदलाव के लिए  दावेदारों के समर्थक लखनऊ में अखिलेश यादव से मिल रहे हैं और उन्हें अपनी नाराजगी से अवगत करा रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है की अखिलेश यादव दोनों ही सीटों पर प्रत्याशियों को बदल सकते हैं

समाजवादी पार्टी के सूत्रों की माने तो अखिलेश यादव पीलीभीत में भाजपा की घोषणा का भी इंतजार कर रहे हैं माना जा रहा है कि पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट बीजेपी काट सकती है और पलटवार में समाजवादी पार्टी वरुण गांधी को पीलीभीत से ही समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी बन सकती है जिसके कारण मेरठ और गौतम बुध नगर की सीटों पर बदलाव की लिस्ट भी रुकी हुई है ।

वहीं देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने में भी गाजियाबाद मेरठ मुरादाबाद और सहारनपुर सीटों पर पेज फंसा हुआ है गाजियाबाद में वीके सिंह की जबरदस्त दावेदारी को बदलने या फिर उन्हीं को देने के बीच पार्टी में जबरदस्त मंथन चल रहा है ।

पार्टी पर अभी तक अरुण सिंह और अनिल अग्रवाल का नाम सामने आ रहा था किंतु बीते 3 दिन से क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने भी अपनी दावेदारी को बड़ा कर दिया है माना जा रहा है कि सत्येंद्र सिसोदिया के समर्थन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अड़ गए हैं

ऐसे में भाजपा के लिए बीके सिंह के टिकट को जारी रखना बड़ा मुश्किल हो रहा है वही मेरठ सीट पर भी लगातार मुश्किलें आ रही हैं तीन बार के सांसद राजेंद्र अग्रवाल को उम्र के चलते हटाने पर विचार किया जा रहा है तो उनके विकल्प के तौर पर किसको लाया जाए इसी पर मंथन चल रहा है ।

पार्टी सूत्रों के अनुसार सहारनपुर से ब्राह्मण और मुरादाबाद से क्षत्रिय समाज को पार्टी टिकट दे सकती है ऐसे वैश्य समाज से एक प्रत्याशी घोषित किया जाना है अब यह प्रत्याशी मेरठ से घोषित किया जाएगा या फिर वीके सिंह की जगह गाजियाबाद से दे सकते हैं इसको लेकर तमाम दावे किए जा रहे हैं । पार्टी में मंगलवार देर रात तक संसदीय कमेटी की मीटिंग चली है और माना जा रहा है कि आज शाम तक भाजपा अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर सकती है।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है