main newsएनसीआरगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्टजेवरदादरीनोएडायीड़ा

राग बैरागी : गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर बिरादरी का मजबूत प्रत्याशी न मिलने से निराश है गुर्जर समाज

राजेश बैरागी I गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा को लेकर गुर्जर समाज में कैसी प्रतिक्रिया है? क्या गुर्जर समाज अपनी बिरादरी से किसी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में भी गोलबंद हो सकता है? समाजवादी पार्टी से डॉ महेंद्र नागर को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद क्षेत्र में इस प्रकार की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं कि यदि सपा या बसपा ने कोई मजबूत गुर्जर प्रत्याशी उतारा तो चुनावी समीकरण बदल सकते हैं।

भाजपा ने गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर एक बार फिर डॉ महेश शर्मा पर ही भरोसा जताया है।उनका नाम भी पार्टी की पहली सूची में शामिल था। उनसे मुकाबले के लिए समाजवादी पार्टी ने डॉ महेंद्र नागर को दो दिन पहले प्रत्याशी घोषित किया। डॉ महेंद्र नागर गुर्जर समाज से आते हैं। जातिगत समीकरणों के कारण ही पार्टी नेतृत्व ने अन्य कई मजबूत प्रत्याशियों पर अधिमान देते हुए उन्हें प्रत्याशी बनाया। परंतु उनकी उम्मीदवारी के विरुद्ध पार्टी के भीतर से ही विरोध के स्वर उठने लगे। पार्टी नेतृत्व को बताया जा रहा है कि गुर्जर समाज से होने के बावजूद डॉ महेंद्र नागर मजबूत प्रत्याशी साबित नहीं होंगे।

Advertisement
Yatharth Two New Hospital Digital Ad 900 X 900 PX 1

क्षेत्र में चर्चा है कि भाजपा द्वारा निरंतर ब्राह्मण प्रत्याशी को ही टिकट देने से गुर्जर समाज प्रसन्न नहीं है। यह अलग बात है कि बिरादरी के किसी व्यक्ति को भाजपा से टिकट न मिलने और अन्य राजनीतिक दलों द्वारा कोई मजबूत प्रत्याशी न देने पर गुर्जर समाज के सामने डॉ महेश शर्मा को वोट देने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। डॉ महेंद्र नागर को ऐसा ही प्रत्याशी माना जा रहा है जिसके पीछे गुर्जर समाज लामबंद होने का जोखिम नहीं लेना चाहता है।

इस संबंध में एक सार्वजनिक स्थान पर दो लोगों की बातें बड़ी दिलचस्प थीं। उनमें से एक कह रहा था कि डॉ महेश शर्मा को इस बार निर्विरोध निर्वाचित किया जाना चाहिए। दूसरे ने पूछा, क्यों? पहले ने जवाब दिया, भाजपा के सामने किसी का भी जीतना संभव नहीं है और दूसरी पार्टियां अच्छे प्रत्याशी ढूंढ नहीं पा रही हैं तो यही उचित है।’ यह व्यक्ति गुर्जर समाज से था और किसी पार्टी से संबंधित नहीं था। उसके अंदाज से यह अंदाज़ा लगाना कठिन नहीं था कि गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पर गुर्जर प्रत्याशी को लेकर गुर्जर समाज में क्या चल रहा है। हालांकि भाजपा की जीत को लेकर कहीं कोई भ्रम नहीं है।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

राजेश बैरागी

राजेश बैरागी बीते ३५ वर्षो से क्षेत्रीय पत्रकारिता में अपना विशिस्थ स्थान बनाये हुए है l जन समावेश से करियर शुरू करके पंजाब केसरी और हिंदुस्तान तक सेवाए देने के बाद नेक दृष्टि हिंदी साप्ताहिक नौएडा के संपादक और सञ्चालन कर्ता है l वर्तमान में एनसीआर खबर के साथ सलाहकार संपादक के तोर पर जुड़े है l सामायिक विषयों पर उनकी तीखी मगर सधी हुई बेबाक प्रतिक्रिया के लिए आप एनसीआर खबर से जुड़े रहे l

Related Articles

Back to top button