गौतम बुध नगर लोकसभा सीट से भले ही जनता को बसपा के नेताओं का नाम ना पता हो मगर टिकट की रेस में अचानक किसान नेता चौधरी ऋषिपाल अंबावता ने अपना दावा ठोक दिया है। ग्रेटर नोएडा हबीबपुर गांव स्थित भारतीय किसान यूनियन कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अंबावता ने कार्यकर्ताओं की एक बैठक कर अपने टिकट होने का दावा किया और कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीतियों पर मंथन किया बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता में इंडिया गठबंधन के घटक दल सपा प्रत्याशी डॉ महेंद्र नागर को कमजोर प्रत्याशी बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया ।
ऋषि पाल अंबावता ने सपा प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र नागर के बारे में कहा कि डॉक्टर महेंद्र नागर कुछ भी नहीं है और यदि मुकाबला होगा तो भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा से होगा ।
उन्होंने डॉक्टर महेश शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि गौतम बुध नगर सिर्फ बहन कुमारी मायावती की देन है और उनके कार्यकाल में ही यहां पर चौतरफा विकास हुआ था। भाजपा के बाद चाहे समाजवादी पार्टी हो या भाजपा की सरकारी रही हो सभी ने सिर्फ लूटने का काम किया है अब सरकारों के इन प्रतिनिधियों को लूट तंत्र का जवाब देना होगा।
किसानों के शोषण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश के साथ-साथ गौतम बुद्ध नगर में भी किसान बेहाल है बाबा का बुलडोजर किसानों की आबादियों को तोड़ डालता है। ग्रेटर नोएडा नोएडा और यमुना प्राधिकरण में अफसर किसानों को लूटने में लगे हैं और यह सब लूट तंत्र भाजपा सरकार के इशारे पर किया जा रहा है जिसको बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
भाजपा के 400 पर के सवाल पर भी उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ 400 पार का सपना रहे देख रही है देखते रहिए इस बार लोकसभा में 200 पार भी नहीं जाएंगे