राजनिति : डा महेंद्र नागर के आने से भाजपा की बांछे खिली, बताया डमी प्रत्याशी, गौतम बुध नगर में गले की फांस बना सपा का टिकट, 36 घंटे बाद भी प्रत्याशी का इंतजार कर रहे सपा कार्यकर्ता

आशु भटनागर
6 Min Read

आशु भटनागर I गौतम बुध नगर में डॉक्टर महेश शर्मा का जलवा कितना बड़ा है? इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शनिवार को समाजवादी पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित किए जाने के बावजूद 36 घंटे बाद तक चुनाव को लेकर पार्टी द्वारा कोई अधिकृत जानकारियां मीडिया को नहीं दी गई हैI स्वयं प्रत्याशी ने आकर अब तक कोई ब्रीफिंग मीडिया के साथ नहीं की है। 36 घंटे बाद भी पार्टी से प्रत्याशी को लेकर बहुत बड़ा हंगामा न होने से ऐसा लग रहा है की या तो पार्टी ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है या फिर समाजवादी पार्टी और घोषित प्रत्याशी दोनों को अभी तक इस सीट पर संशय बना हुआ है। सोमवार सुबह से  सपा कार्यकर्ताओं तक के फोन स्विच ऑफ आ रहे हैं या फिर उठाए नहीं जा रहे हैं ।

जिले के पत्रकारों में चर्चा है कि सपा से टिकट मिलने के बाबुजुद प्रत्याशी डा महेंद्र नागर की हिम्मत टूट गयी है I इसलिए टिकट होने के बाबजूद अभी तक कोई प्रचार नहीं दिख रहा है I एनसीआर खबर ने लगातार सपा के घोषित प्रत्याशी डॉ महेंद्र नागर से बातचीत करने की कोशिश की, किंतु उनका फोन नहीं उठा। सोमवार सुबह से राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी का फोन स्विच ऑफ आ रहा है, जबकि गौतम बुध नगर जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी और नोएडा महानगर अध्यक्ष डा आश्रय गुप्ता का फोन भी उठ नहीं रहा है।

सपा के सूत्रों की माने तो पार्टी के प्रत्याशी घोषित होने के बाद से पूरी पार्टी असहज है । कांग्रेस से आए डॉ महेंद्र नगर को प्रत्याशी बनाए जाने से जिले में उनके विरोध की आज लखनऊ दरबार तक पहुंच चुकी है । बताया तो यह भी जा रहा है कि डा महेंद्र नगर स्वयं टिकट लाने के बाद खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहे हैं ।

- Advertisement -
Ad image

समाजवादी पार्टी के एक पूर्व प्रत्याशी ने तो यहां तक दावा किया है कि डॉक्टर महेंद्र नागर का टिकट अगर नहीं बदला तो जिले में भीतरघात की सम्भावना बन रही है । ऐसे में इसे रोकने के लिए सोमवार को लखनऊ में अखिलेश यादव कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं । सपा सूत्रों की माने तो सुबह 11:00 बजे लखनऊ में एक मीटिंग होने जा रही है इसके बाद गौतम बुद्ध नगर के टिकट पर पुनर्विचार का फैसला हो सकता है ।

भाजपा की बांछे खिली, डा महेंद्र नगर को बताया डमी प्रत्याशी

वही डॉक्टर महेंद्र नगर के टिकट की घोषणा होने के साथ ही जिले में भारतीय जनता पार्टी की बांछे खिल गई हैं। पार्टी ने कमजोर प्रत्याशी के उतारे जाने को लेकर यह दावा तक किया कि अब डॉक्टर महेश शर्मा को 10 लाख वोटो से जीतने से कोई नहीं रोक सकता है।

- Advertisement -
Ad image

भाजपा गौतम बुध नगर जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी ने एनसीआर खबर को बताया कि महेंद्र नगर मिल्क लच्छी गांव के बेटे हैं और मैं उस गांव का दामाद हूं । ऐसे में डॉ महेंद्र नगर अपने गांव से भी वोटो में जीत जाएं तो उनके लिए बहुत बड़ी जीत होगी । उन्होंने बताया कि पूरे गांव ने उनके अध्यक्ष बनने पर भाजपा को रिकॉर्ड वोटो से जीतने का भरोसा गांव में हुए बड़े कार्यक्रम में किया था ।

वही सोशल मीडिया पर भाजपा इनफ्लुएंसर और पूर्व बिसरख मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया ने डॉक्टर महेंद्र नागर के टिकट घोषित करने को अखिलेश यादव की हार बताते हुए लिखा कि डॉक्टर महेंद्र नागर अगर कुल वोटो का 10% भी ले आए तो यह उनकी जीत समझी जाएगी ।

भाजपा के कई लोगों ने यह बताया कि ऐसा लगता है कि 2024 में एक बार फिर से 2014 दोहराया जाएगा क्योंकि 2014 में भी एक डॉक्टर ही डॉक्टर महेश शर्मा के सामने खड़े हुए थे और चुनाव के आखिरी दिन वह बीजेपी में शामिल हो गए थे ।

रोचक तथ्य यह है कि डॉ रमेश तोमर और डॉक्टर महेंद्र नगर दोनों की कहानी लगभग एक से मिलती है डॉ रमेश तोमर भी पहले भाजपा में थे फिर कांग्रेस में चले गए थे फिर मतदान से 2 दिन पूर्व भाजपा में आ गए जबकि डॉ महेंद्र नगर के बारे में कहा जा रहा है कि पहले यह कांग्रेस में रहे हैं उसके बाद यह राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते कांग्रेस में दो बार जिला अध्यक्ष बनाए गए और उसके बाद विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने पर समाजवादी पार्टी में चले गए । और समाजवादी पार्टी के कई लोग डॉक्टर महेंद्र नगर के टिकट से इसीलिए खुश नहीं है।

जिले की चर्चित कांग्रेस नेत्री पारूल चौधरी ने तो सोशल मीडिया पर यहां तक लिख दिया गौतम बुध नगर  चुनाव में उम्मीदवारों की सूची देखकर चुनाव नतीज़ा सिर्फ एक ही दिशा में हो चला है। गठबंधन को इतनी मेहनत करने के बाद भी यही उम्मीदवार मिले । गठबंधन से जनता ने बेकार ही उम्मीदे रखी ।

ऐसे में सोमवार को अखिलेश यादव क्या वाकई कोई बदलाव करने जा रहे हैं या फिर यह डॉक्टर महेंद्र नगर के टिकट से नाखुश लोगों के कारण जिले में चर्चा हो रही है यह देर शाम तक पता चल जाएगा ।

Share This Article
आशु भटनागर बीते 15 वर्षो से राजनतिक विश्लेषक के तोर पर सक्रिय हैं साथ ही दिल्ली एनसीआर की स्थानीय राजनीति को कवर करते रहे है I वर्तमान मे एनसीआर खबर के संपादक है I उनको आप एनसीआर खबर के prime time पर भी चर्चा मे सुन सकते है I Twitter : https://twitter.com/ashubhatnaagar हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(रु999) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे