गौतम बुध नगर चुनाव में फ्लैट बायर्स की आवाज बनकर ब्रज पार्टी से प्रत्याशी नरेश नौटियाल ने लोगों से आज चुनाव चिन्ह मिलने के बाद दावा किया कि सब की रजिस्ट्री होगी सबको उनका हक मिलेगा किंतु इसके लिए उन्हें उनके चुनाव चिन्ह टॉर्च के निशान पर बटन दबाना होगा ।
अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट समेत पूरे गौतमबुद्ध नगर में आयेगी विकास की रोशनी…
— जागोदेशवासियोंजागो (@jagohomebuyer) April 8, 2024
सबकी रजिस्ट्री होगी,
सबको मिलेगा उनका हक…
आइये मिलकर आगे बढे, अपने सपनों का ग्रेटर नोएडा वेस्ट बनायें। टॉर्च के निशान पर बटन दबाएँ।
– आपका नरेश नौटियाल
सांसद प्रत्याशी, गौतमबुद्ध नगर pic.twitter.com/KkGZHhn42k
चुनाव चिन्ह मिलने के बाद एनसीआर खबर से बात करते हुए नरेश नौटियाल ने कहा कि गौतम बुध नगर के ग्रेटर नोएडा वेस्ट के फ्लैट बायर्स के सभी मुद्दों को वह हल करने की कोशिश करेंगे निवासियों की लड़ाई को वह उनके अंजाम तक पहुंचाएंगे उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने इस तरीके की बातें भी करी कि मैं 8 तारीख तक अपना नाम वापस ले लूंगा किंतु मैं अडिग हूं, अटल हूं, दृढ़ हूं, उन्होंने लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं लोगों के विश्वास को अपनी ताकत के रूप में महसूस करता हूं और बीते 10 वर्षों में उनके दुखों को देखकर ही मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा होने का निर्णय लिया है मैं विनम्रता से आपसे अनुरोध करता हूं कि आप इस भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरे साथ आवाज़ उठाएं और अपने अधिकारो को रक्षा के लिए अधिक से अधिक संख्या में वोट देकर इस लड़ाई को आगे बढ़ाएं I
नरेश नौटियाल ने दावा किया कि उनके साथ शहरी वोटर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र से भी भरपूर समर्थन आ रहा है ऐसे में वह मैच वोट काटने वाले प्रत्याशी नहीं बल्कि लोगों के भरोसे के सहारे इस चुनाव में कुछ नया कर दिखाने के लिए आए प्रत्याशी हैं।
ऐसे में क्या वाकई नरेश नौटियाल के दावों में वो दम है जिसकी बाते वो कर रहे है या फिर ये दावे बस चुनाव प्रचार के है ये आने वाले दिनों में दिखाई देगा