थाना फेस -3 क्षेत्र के सेक्टर 71 में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से अज्ञात बदमाशों ने लाखों रुपए कीमत के जेवरात और कीमती सामान चोरी कर लिया है।
थाना फेस- 3 के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि अमित कुमार पांडे ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 22 मार्च को होली के त्यौहार मनाने के लिए अपने गृह जनपद चले गए थे। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार जब वह 8 अप्रैल को वापस आए तो उन्होंने देखा कि उनके घर की ग्रिल को काटकर अज्ञात चोर उनके घर में घुसे हैं तथा वहां से लैपटॉप, सेटटॉप बॉक्स ,सोने की नेकलेस, सोने की बाली ,विभिन्न ब्रांडेड 4 घड़ियां, परफ्यूम आदि चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार चोरी की गई वस्तुओं की कीमत लाखों रुपए हैं।
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।