रविवार को माँ सीता फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से माँ सीता की रसोई का शुभारंभ ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक मूर्ति के पास स्थित पुलिस चौकी के पास प्राचीन मंदिर पर किया गया।
मुख्य अतिथि सांसद डा. महेश शर्मा, विधायक तेजपाल नागर ने रसोई का शुभारंभ किया। सांसद ने अपने संबोधन में संयोजक रवि भदोरिया ऐसे धर्मार्थ कार्य के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि माँ सीता की रसोई द्वारा किया गया यह कार्य सराहनीय है और इसमें उनसे जो सहयोग हो सकेगा वो उसे अवश्य करेंगे ।
एनसीआर खबर के संपादक आशु भटनागर भी इस रसोई के शुभारंभ पर पहुंचे। उन्होंने टीम के संयोजक रवि भदोरिया को धर्मार्थ किये जा रहे इस कार्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि नोएडा में डा अनूप खन्ना और डॉ राजन श्रीवास्तव जैसे लोगों ने बीते एक दशक से इस तरीके की रसोई चलाई हुई है जहां गरीब और जरूरतमंद लोग खाना खा सकते हैं । ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी ऐसे प्रयासों की जरूरत है और उन्हें आशा है कि रवि भदोरिया जी के नेतृत्व में मां सीता रसोई इसको पूर्ण करेंगी ।
माँ सीता की रसोई के संयोजक रवि भदौरिया ने एनसीआर खबर को बताया कोविड काल में माँ सीता रसोई इसी स्थान पर 70 दिनों के लिए चलाई गई थी। कोविड के बाद इसको विराम दे दिया गया था तभी से लगातार इस रसोई को उन्हें आरंभ किया जाने को लेकर क्षेत्र के लोगों का दबाव था ।
इसीलिए हमने उन्हें विधिवत मां सीता रसोई फाउंडेशन ट्रस्ट बनाकर इसको आरंभ किया है प्रतिदिन इस रसोई से प्रतिदिन हजारों लोग निशुल्क भोजन प्राप्त कर सकेंगे। ये सेवा निशुल्क है किंतु यदि कोई व्यक्ति अपने स्वाभिमान की खातिर उसका कुछ भी मूल्य संस्था को देना चाहता है तो उसके लिए वह संस्था को एक से लेकर ₹10 तक कुछ भी उसका शुल्क दे सकता है । साथ ही यदि कोई व्यक्ति अपने शुभ अवसरों पर दान के तौर पर एक दिन का भोजन वितरित करवाना चाहता है तो वह भी संस्था के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकता है।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों से करीब 500 कार्यकर्ताओं ने सेवा कर 5000 लोगो को भंडारे के माध्यम से भोजन करवाया।
माँ सीता रसोई शुभारंभ में मुख्य रूप से दिनेश बेनीवाल, प्रमोद श्रीवास्तव, योगेश राठी, ज्योत्सना सिंह, रमन प्रकाश, भानु प्रताप सिंह, सुशील सिंह, वैभव राजपूत, मनोज सिंह, संदीप भदौरिया, मनोज अग्रवाल, मयंक बालियान, सरवन, नवनीत, प्रतीक, विश्वजीत आदि उपस्थित रहे।