ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सामने आया मंडल के भाजपाइयों का डर, डॉ महेश शर्मा के समक्ष नरेश नौटियाल के चुनाव लड़ने की घोषणा करते ही व्हाट्स एप ग्रुपों से हटाया

NCR Khabar Internet Desk
5 Min Read

फ्लैट बायर्स की रजिस्ट्री,आवारा कुत्तों का आतंक और शहर में मेट्रो के साथ सार्वजनिक परिवहन के न होने जैसे मुद्दों को लेकर बैक फुट पर जा रही भाजपा आम आदमी से कितना डर गई है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इन मुद्दों पर खड़े होने वाले आम आदमियों को भाजपा और उनके समर्थित ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुपों से निकलना शुरू कर दिया गया   है ।

दरअसल इस सारे खेल का आरंभ ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 6 लाख फ्लैट बायर्स के सामूहिक नेतृत्व करने का दावा करने वाली नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार के चुनाव लड़ने से आरंभ हुआ है। अब इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ही फ्लैट बायर्स के लिए आवाज उठाते हुए एक अन्य सामाजिक कार्यकर्ता नरेश नौटियाल ने भी अपने चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए डॉक्टर महेश शर्मा से सोशल मीडिया पर कुछ सवाल पूछ लिए हैं । 

- Advertisement -
Ad image

आवाज उठाओ तो रिमूव या देश विरोधी, चाहते क्या हो आप ही का एक अंश खड़ा हो रहा है सपोर्ट कीजिए नेताजी आपको कुछ नहीं देंगे नौटियाल जी गारंटी देते हैं आपकी समस्याओं के लिए खड़े रहेंगे एक टांग पर

BRJ लोकसभा प्रत्याशी नरेश नौटियाल

इसके बाद शहर के भाजपाइयों में हड़कंप मच गया है अभिषेक कुमार और नरेश नौटियाल के चुनाव में उतरने की सूचना के साथ ही अब डैमेज कंट्रोल के लिए तैयारी की जा रही हैं अभिषेक कुमार भले ही भाजपा के ग्रुप में कभी नहीं रहे हो किंतु नरेश नौटियाल लगातार ऐसे ग्रुप में रहे हैं जिनको ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नाम पर भाजपाइयों द्वारा ही चलाया जा रहा था और अब उनके चुनाव लड़ने की घोषणा करते ही भाजपाईयो ने उनको अपने ग्रुपों से निकलना शुरू कर दिया हैं ।

नरेश नौटियाल ने एनसीआर खबर को कुछ स्क्रीनशॉट भेज कर यह बताया कि स्वयं को भाजपा कार्यकर्ता होने का दावा करने वाले आशुतोष श्रीवास्तव नमक व्यक्ति ने उन्हें कुछ ग्रुपों से निकला है ।  जिनमें कुछ ग्रुप भाजपा के हैं जबकि कुछ ग्रुप भाजपा के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट के वेलफेयर के नाम पर बनाए गए थे । यद्यपि इन ग्रुपों का सीधे भाजपा संगठन से कोई संबंध नहीं है ।

img 20240402 wa00113091759642353341217

नरेश नौटियाल को भाजपा के सहयोग के लिए बने ग्रुपों से निकल जाने पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और यह पूछा है कि अगर इन ग्रुपों को भाजपा के लिए ही बनाया गया है तो फिर इनका नाम भाजपा कर दिया जाए जिससे जिन लोगों को इस ग्रुप को छोड़ना है वह छोड़कर चले जाएं लोगों की इस प्रतिक्रिया के कई मायने हैंI इसका मतलब यह है की ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शहरी वोटर को जितना आसानी से भाजपा का वाटर समझा जा रहा है वह है नहीं और इसकी प्रतिक्रियाएं चुनाव में अभिषेक कुमार और नरेश नौटियाल के खड़े होने की दशा में दिखाई दे सकती हैं । वही आशुतोष श्रीवास्तव जैसे अति उत्साही भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप से निकल जाने जैसी घटनाओं की प्रतिक्रिया भी भाजपा को नुकसान दे सकती है इससे यह संदेश भी जा सकता है कि भाजपा स्वतंत्र आवाजों को रोकने का प्रयास कर रही है ।

img 20240402 1351202870591692482054554

देखना यह है कि अगले एक महीने चुनाव तक ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सामाजिक परिदृश्य में राजनीतिक दुश्मनी कितना एक दूसरे को नुकसान पहुंचाएगी क्या राजनीतिक बातों के लिए लोगों के आपसी संबंध इस कदर खराब हो जाएंगे कि वह एक दूसरे की बात तक सुनने को तैयार नहीं है प्रश्न यह भी उठेगा कि क्या बीजेपी के कार्यकर्ता इतना डरे हुए हैं कि वह किसी विपक्षी चुनाव लड़ने वाले के प्रश्नों से अपने वोटर के भ्रमित होने का डर महसूस कर रहे हैं । और किसी भी प्रकार के नैतिक अनैतिक तरीके से लोगों तक उनके प्रत्याशी के बारे में कहीं जारी बातें हैं रोकने का प्रयास कर रहे हैं।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है