दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने की के समाचारों के बीच मायूस बैठे आम आदमी पार्टी के समर्थकों के लिए एक अच्छा समाचार यह है कि आप सांसद संजय सिंह को कोर्ट से जमानत मिल गई है जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में आप सांसद संजय सिंह की जमानत के खिलाफ ईडी ने कोई विरोध नहीं किया जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी।
अपने पाठकों को हम बता दें कि आप सांसद संजय सिंह की मनी लांड्रिंग के मामले में 13 अक्तूबर 2023 को जेल भेजा गया था। इसके बाद आज 6 महीने बाद 2 अप्रेल को सुप्रीम कोर्ट ने उनको जमानत दे दी है पार्टी सूत्रों के अनुसार देर शाम या कल तक संजय सिंह की रिहाई हो जाएगी ।
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।