अभिषेक कुमार को चुनाव लड़ाने के लिए लोग कर रहे कुछ इस तरह से प्रयास

NCRKhabar Mobile Desk
6 Min Read

गौतम बुध नगर लोकसभा सीट पर जहां बड़े राजनीतिक दलों ने अपने बड़े प्रत्याशियों को घोषित किया है वही आम जनता इन प्रत्याशियों से नाउम्मीद हो चुकी है ऐसे में शहर के 6 लाख फ्लैट बायर्स की आवाज बनने वाले समूह ने नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार को चुनाव लड़ने की तैयारी इन दोनों फ्लैट बायर्स के बीच चल रही हैं ।

अभिषेक अभी भी लोगों से थोड़ा सा समय मांग रहे हैं लिख रहे हैं कि वह एक साधारण व्यक्ति हैं ऐसे में इतना बड़ा फैसला लेने से पहले थोड़ा समय चाहते हैं वहीं लोग अब उनको जल्द से जल्द चुनाव लड़ना चाहते हैं

4 दिन से लगातार लोग अभिषेक कुमार को चुनाव लड़ने के लिए मना रहे हैं अभिषेक बार-बार थोड़ा समय मांग रहे हैं। ऐसे में हमने कुछ रोचक संदेशों को इकट्ठा किया है जो सोशल मीडिया पर अभिषेक कुमार को मनाने के लिए लोग लिख रहे हैं।

- Advertisement -
Ad image

हेम चन्द्र नामक यूजर ने लिखा है

दृढ़ संकल्प से निर्णय लो
जनमानस की आवाज बनो
अभिषेक जी तुम संघर्ष करो
जनता तुम्हारे साथ है🙏

- Advertisement -
Ad image

DRB नामक यूजर लिखते है

अगर इलेक्शन लड़ना तय है तो फिर देरी ना करते हुए हर सोसाइटी में कैंपेन शुरू किया जाये। घर ख़रीदार आहत तो है ही ।

अमित दर्शन लिखते है

भाई अभिषेक…
कुछ तो बताओ..
कुछ तो लिखो…
अब ज़ब जनता आपके साथ हैँ तो आगे आओ और सबको बताओ…

आर सी भट्ट लिखते है

अभिषेक जी डरो मत नोएडा ईकसटेसन का हर निवासी के आप एक मात्र आश‌ हो आप आगे बडो हर पीड़ित आप के साथ है

अनुपम मिश्र लिखते हैं

सोते हुये नेताओं को जवाब देने का इससे बेहतर और कोई विकल्प नहीं है घर ख़रीदारों को नेताओ ने मजबूर और लाचार वोटर समझ रखा है जो हर रविवार को प्रोटेस्ट करेंगे और उसके बाद इनकी हाँ में हाँ मिलाएंगे जो अब बिल्कुल नहीं चलेगा

सौरभ लिखते है

केले के पत्ते को झुकाऊं कैसे।
अपने प्यारे अभिषेक जी को मनाऊं कैसे।।

वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अभिषेक कुमार के चुनाव लड़ने से सबसे ज्यादा नुकसान भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा को होने वाला है। 26 लाख वोटो में 6 लाख वोटो का प्रतिनिधित्व करने वाले अभिषेक के पक्ष में अगर फ्लैट बायर्स के बीच लहर चल पड़ी तो इस आंधी को रोकना मुश्किल हो जाएगा और राजनीति में अब तक अनजान नाम इस पूरे चुनाव की दिशा और दशा बदल देगा। लोगो का दावा है कि अगर अभिषेक चुनाव लड़ गए तो ऐतिहासिक जीत की कामना कर रहे डॉक्टर महेश शर्मा जीत के लिए भी संघर्ष करते नजर आ सकते हैं।

कुछ लोगों का यह कहना है कि अभिषेक कुमार को ले रही लेकर उठ रही आवाज़ क्षेत्र में डॉक्टर महेश शर्मा द्वारा काम न किए जाने के विरोध स्वरूप ही हैं । क्षेत्र में विपक्ष के मजबूत न होने और मौजूदा उम्मीदवारों के गांव के लोगों की समस्याओं पर ही केंद्रित रहने के चलते भी शहरी मतदाताओं का एक बड़ा वर्ग अभिषेक कुमार के रूप में अपना आक्रोश दिखाना चाहता  है

कुछ राजनीतिक विश्लेषक इसके लिए दादरी विधायक तेजपाल नागर के मीडिया को दिए उसे बयान को भी जिम्मेदार मान रहे हैं जिसमें उन्होंने अभिषेक कुमार द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को उनका धंधा बताते हुए उसका कोई असर ना पढ़ने की बात कही थी।

दरअसल कुछ दिन पहले ही यहां पर फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन हुआ है और उसके उद्घाटन के साथ ही तमाम विवाद भी जुड़ते चले जा रहे हैं फुट ओवर ब्रिज के उद्घाटन के बाद किसी एक कार्यक्रम में सांसद और विधायकों ने अलग-अलग तरीके से आंदोलनकारी को लेकर कटाक्ष किए थे, किंतु दादरी विधायक तेजपाल नागर द्वारा मीडिया पर कह गए बयान के बाद इस क्षेत्र की जनता में बेहद आक्रोश उत्पन्न हो गया और तभी से अभिषेक कुमार के चुनाव लड़ने की पृष्ठभूमि तैयार हो गई थी । ऐसे में अब अगर अभिषेक कुमार 6 लाख फ्लैट बायर्स के आवाज बनकर चुनाव में खड़े हो जाते हैं तो चुनाव का रुख बदल जाएगा ।

वहीं शहर के एक अन्य बड़े सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया ने बीते दिनों एक होली कार्यक्रम के दौरान मौजूद स्थानीय नेताओं से स्पष्ट कहा कि जिसको चुनाव लड़ना है वह 2024 में ही लड़ ले । क्योंकि 2027 में विधानसभा चुनाव वह स्वयं लड़ेंगे I वहां मौजूद सरदार जोगिंदर सिंह  और नरेश नौटियाल ने एनसीआर खबर को बताया कि उन्होंने पूछा कि क्या वह भाजपा से लड़ेंगे या निर्दलीय लड़ेंगे, तब उन्होंने कहा यह समय बताएगा किंतु वह विधान सभा चुनाव 2027 में अवश्य लड़ेंगे ।

किंतु क्या अभिषेक वाकई चुनाव लड़ने के लिए तैयार होंगे क्या वह चुनाव के खर्च को लेकर चिंतित हैं या फिर राजनीतिक दलों के सामने चुनाव लड़ने से डरे हुए हैं इन सब बातों को लेकर फिलहाल फ्लैट बायर्स में तरह-तरह की बातें हैं और इसीलिए वह लगातार अभिषेक कुमार पर सोशल मीडिया में लिखकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं ।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है