समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट के सिकंदराबाद में हुई अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा के बाद दादरी के मुस्लिम नेताओं का एक बड़ा वर्ग पार्टी जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी से बेहद नाराज दिखाई दे रहा है पार्टी के दो मुस्लिम नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपना त्यागपत्र पोस्ट कर दिया है ।
दादरी समाजवादी पार्टी के दादरी नगर अध्यक्ष और अल्पसंख्यक मोर्चा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अकबर खान ने राजकुमार भाटी और के ऊपर तमाम आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव को अपने त्यागपत्र दे दिए हैं दोनों के आरोप हैं कि अखिलेश यादव की चुनावी सभा में इन दोनों को मंच पर समुचित सम्मान नहीं दिया । एसी कार से आने वाले नेता मंच पर दिखाई दे रहे थे जबकि मुसलमानों को वहां सिर्फ दरी बिछाने के काम दे दिए गए।
मीडिया को दिए बयान में दादरी नगर अध्यक्ष अनीश यादव ने आरोप लगाए की पार्टी के अल्पसंख्यक समाज के वरिष्ठ और बुजुर्ग कार्यकर्ताओं का अखिलेश यादव की चुनावी सभा में जिला संगठन द्वारा लगातार न सिर्फ अनदेखी की गई बल्कि उन्हें मंच पर भी नहीं बुलाया गया था कि अल्पसंख्यक समाज के कार्य करता उनको मंच पर सम्मान दिया जाएगा यह मुस्लिम समाज का अपमान है और इसलिए अपने समाज के अपमान के चलते में मैं समाजवादी पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है
वहीं अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अकबर खान ने कहा की पार्टी में मुस्लिम समाज के नेताओं को भीड़ बढ़ने के लिए उपयोग किया गया है जबकि विपरीत परिस्थिति के बावजूद मुसलमान समाजवादी पार्टी के लिए भारी संख्या में मतदान करता है पार्टी के जिला स्तरीय नेता मुस्लिम समाज को सिर्फ वोट बैंक मानकर चल रहे हैं । सम्मान नहीं तो मतदान भी नहीं होगा इसलिए उन्होंने अपना त्यागपत्र अखिलेश यादव को भेज दिया है ।
वहीं समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी ने एनसीआर खबर से दावा किया कि शाम तक सभी लोगों को मना कर मामला सुलझा लिया जाएगा। लेकिन बड़ा प्रश्न यह है कि चुनाव में जब मैच 5 दिन बाकी हैं तब भी अगर पार्टी में इस तरीके से नाराजगी के स्वर एक बड़े वोट बैंक के नेताओं की तरफ से उभर रहे हैं तो क्या वाकई समाजवादी पार्टी में सब कुछ सही है या फिर चुनावों के परिणाम इसके कारण परिवर्तित हो सकते हैं।