नोएडा में सपा को बड़ा झटका : प्रदेश सचिव बबली शर्मा और एससी एसटी मोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष राजेश वाल्मीकि ने जॉइन की भाजपा, सपा में नोएडा महानगर अध्यक्ष के खिलाफ उभर रहा असंतोष

Community Reporter
3 Min Read

नोएडा समाजवादी पार्टी भाजपा को ने बड़ा झटका दिया है I सपा से प्रदेश सचिव बबली शर्मा और एससी एसटी मोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष राजेश वाल्मीकि ने भाजपा जॉइन की। उनको पटका पहना कर उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, गिरजा सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। आज की बैठक में लोकसभा प्रभारी अनिल शिशोदिया, विधानसभा प्रभारी श्रीमती मीनाक्षी बराला, और ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता रहे।

चुनाव के ठीक बीच प्रदेश सचिव बबली शर्मा का जाना समाजवादी पार्टी के सवर्ण चेहरे का बड़ा नुक्सान माना जा रहा है I जानकारो की माने तो पीडीए के नाम पर सवर्णों को हाशिये पर रखने की निति से एक एक करके पार्टी के सभी ब्राह्मण चेहरे पार्टी छोड़ रहे है I बीते दिनों मनोज पांडे के समाजवादी पार्टी से त्यागपत्र को इसी से जोड़कर देखा गया था I

- Advertisement -
Ad image

वहीं राजेश वाल्मीकि के जाने को लेकर सूत्र बता रहे है कि पार्टी असल में बस पिछड़े वर्ग की कुछ जातियों की हिमायत कर रही है I इसमें सवर्णों के साथ साथ दलित भी खुद को असहज महसूस कर रहे है I मेरठ में दलित भानु प्रताप के टिकट पर जिस तरह से विवाद हुए हैं उसको लेकर पार्टी में कई नेताओं में असंतोष है I

नोएडा में संगठन में भी उभर रहा महानगर के खिलाफ असंतोष

जानकारों की माने तो नोएडा समाजवादी पर्टी में वर्तमान अध्यक्ष की कार्यशैली से भी असंतोष उभर रहा है I बुधवार को पार्टी प्रत्याशी डा महेंद्र नागर के कार्यक्रम नोएडा में लगे थे I किन्तु यहाँ भी पूर्व जिलाध्यक्ष दलवीर यादव के पुत्र पुष्पेन्द्र यादव के नाराज होने के समाचार भी चर्चो में आ रहे हैं I बताया जा रहा है कि पुष्पेन्द्र ने पार्टी के लोगो के बीच अध्यक्ष डा आश्रय गुप्ता की कार्यशैली पर प्रश्न उठाये है I अपुष्ट सूत्रों की माने तो ये तक कहा गया है कि 50 वोट नहीं हैं और अध्यक्ष बने फिर रहे है, देख्नेगे इस बार कितनी वोट पड्वाओगे I

एनसीआर खबर ने पुष्पेन्द्र से पार्टी में उनको लेकर चल रही चर्चाओं को लेकर पुछा तो उन्होंने अधिकृत तोर पर ऐसी कोई बात होने से इनकार कर दिया किन्तु वो प्रय्याशी द्वारा उनके यहाँ लोगो को समय ना देने के कारण नाराजगी व्यक्त करते ज़रूर दिखे और इसको लेकर संगठन से नाराज दिखे I ऐसे में पार्टी के अन्दर का असंतोष और क्या क्या घटनाएं आगे दिखायेगा ये आने वाले दिनों में देखेंगे हम लोग I

Share This Article
कम्यूनिटी रिपोर्टर आपके इवैंट प्रमोशन ओर सोसाइटी न्यूज़ को प्रकाशित करता है I अपने कॉर्पोरेट सोशल इवैंट की लाइव कवरेज के लिए हमे 9711744045/9654531723 पर व्हाट्सएप करें I हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(रु999) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे