लोकसभा चुनाव का माहौल है ऐसे में हर पार्टी अपनी सरकार बनाने के बड़े-बड़े दावे कर रही है। बीजेपी के लिए जहां सभी चैनलों पर लगातार बंपर जीत के दावे किए जा रहे हैं वहीं भाजपा भी अबकी बार 400 पार के नारे के साथ चुनाव में उतरी भी है हालांकि किसी टेलीविजन चैनल के सर्वे ने अभी तक बीजेपी को 400 पार के आंकड़े को नही छुआ है ।
कई बड़े राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि भाजपा ने जल्दबाजी में 400 पार का आंकड़ा तो दे दिया किंतु यह आंकड़ा बीजेपी को अब चुनाव में डिफेंसिव खेलने पर मजबूर कर चुका है कई ऐसी जगह जहां बीजेपी खुलकर खेलती तो ज्यादा सही स्थिति में होती । पर वहां अब वह इस 400 पार के नारे के चलते डिफेंसीव हो गई है और इसका परिणाम कहीं ना कहीं कुछ नुकसान के साथ देखा जा सकता है ।
किंतु इस सबके उलट कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक नए दावे से बीजेपी की सरकार बनने की संभावना ही खत्म कर दी है । कांग्रेस ने दावा किया है कि बीजेपी को इस बार महज 180 सीटें मिल रही हैं और वह चुनाव हार रही है।
आपको बता दें कि कांग्रेस में सबसे पहले राहुल गांधी ने 180 सीट का नंबर दिया था और कहा कि मैच फिक्सिंग करके भी बीजेपी को 180 से ज्यादा सीटें नहीं मिल रही हैं। हालांकि, राहुल गांधी ने यह नहीं बताया कि वह यह दावा किस आधार पर कर रहे हैं।
अब कई कांग्रेस नेताओं का दावा है कि आरएसएस ने जो सर्वे किया है, उसमें बीजेपी 180 पर अटकी हुई है, इतना ही नहीं पार्टी का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा और उसकी सीटें कम होने की संभावना है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि राहुल गांधी ने RSS के किसी सर्वे को आधार बनाकर यह दावा किया है। हालांकि उन्होंने उस पोस्ट में सर्व को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी और न ही सर्वे की विश्वसनीयता को लेकर ही कोई दावा किया था।
वहीं भाजपा और आरएसएस कवर कर रहे कई राजनीतिक पत्रकारों ने यह दावा किया कि आरएसएस इस तरीके के कोई सर्वे नहीं करता है ना ही इस तरीके के सर्वे बाहरआने की कोई चर्चा अभी तक हुई है ऐसे में राहुल गांधी को यह सर्वे कहां से मिल गया है यह बड़ा प्रश्न खड़ा हो रहा है वहीं कुछ लोग यह कह रहे हैं कि राहुल गांधी ने हवा में तीर चला दिया है और वह अब इन चुनाव में टीवी चैनल के आ रहे सर्वे पर फिलहाल भारी पड़ता दिख रहा है।