उत्तराखंड में टिहरी से चुनाव बहिष्कार की खबर सामने आई है। टिहरी के नगर पंचायत लंबगांव के वार्ड नंबर तीन और चार में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। यहां 12 बजे तक सिर्फ एक वोट पड़ा। यहां के ग्रामीण सड़क समेत कई अन्य विकास कार्य नहीं होने से आक्रोशित नजर आए। ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। चुनाव बहिष्कार की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम वहां पहुंची और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। लेकिन, ग्रामीणों ने प्रशासन की नहीं सुनी।
टिहरी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में एक गांव आता है लंबगाव, जहां के निवासियों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। दरअसल, ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य न होने से नाखुश हैं और इसीलिए उन्होंने वोटिंग प्रक्रिया में शामिल न होने का फैसला किया है। प्रशासन उन्हें मनाने की कोशिश भी कर रहा है लेकिन ग्रामीण मानने के लिए तैयार ही नहीं हैं।